Wednesday, December 10, 2025
21 C
Surat

Happy RakshaBandhan Wishes 2024: सबसे प्यारी मेरी बहना, जीवन भर हमें साथ रहना, इन स्पेशल मैसेज से राखी को बनाएं खास


RakshaBandhan 2024: 19 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा. इस स्पेशल डे पर बहन अपने भाइयों को राखी बांधती हैं. जो बहन-भाई साथ रहते हैं उन्हें वर्चुअल विश का सहारा नहीं लेना पड़ता, लेकिन कुछ दूर बैठे भाई-बहन एक दूसरे को मैसेज कर शुभकामनाएं देते हैं और वीडियो कॉल से इस दिन को खास बनाते हैं. आइए जानते है…

वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज और जो इन सब में खास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
हैप्पी रक्षा बंधन 2024

खुशियों को प्यारे भाई पर वार देती है
बहन तो जिंदगी भर बस प्यार देती है
लड़ते हैं दोनों बिना बात एक-दूसरे से
राखी की डोर उनके रिश्ते को करार देती है
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

सबसे प्यारी मेरी बहना,
जीवन भर हमें साथ रहना.
मेरी सारी खुशियां तुमसे,
आज मुझे तुमसे ये कहना.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

भाई-बहन का प्यार कभी न हो कम,
राखी के त्योहार पर जिंदगी में खुशियां जाएं रम.
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार

भाई वो होता है,
जो अपनी बहन का,
एक बाप की तरह जिम्मेदारी और
दोस्त सा बन ख्याल रखता है.
हैप्पी रक्षा बंधन 2024

चेहरे पर तुम्हारे चांद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो
हैप्पी रक्षा बंधन 2024

रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में.
हैप्पी रक्षा बंधन 2024

भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान.
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान.
हैप्पी रक्षा बंधन 2024

जब भी राखी का त्योहार आता है,
भाई और बहन का प्यार बाता है.
बांधती है बहना भैया को राखी,
भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है.
हैप्पी रक्षा बंधन 2024

Hot this week

tarot card horoscope today 11 december 2025 | thursday tarot zodiac predictions mesh to meen rashi career health wealth money | आज का टैरो...

Aaj Ka Tarot Rashifal: टैरो राशिफल सभी राशियों...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img