Monday, December 15, 2025
21 C
Surat

कचनार है चमत्कारी औषधि, थायराइड, गांठ से लेकर त्वचा रोगों में देता है राहत, जानिए सेवन का तरीका


Last Updated:

Kachnar Health Benefits: अगर आप आयुर्वेदिक औषधियों और प्राकृतिक इलाज में रुचि रखते हैं तो कचनार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. यह पौधा थायराइड, गांठ, त्वचा रोग और पाचन समस्याओं में लाभकारी है. विशेषज्ञ से जानिए इसकी खुराक और उपयोग करने का तरीका.

अलीगढ़: प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद में कई ऐसे औषधीय पौधे बताए गए हैं जो साधारण दिखने के बावजूद गंभीर बीमारियों में असरदार माने जाते हैं. इनमें से एक खास पौधा है कंचना, जिसे कचनार (Kachnar Health Benefits) का पौधा भी कहा जाता है. यह पौधा थायराइड, गांठ, त्वचा रोग और पाचन संबंधी समस्याओं में उपयोगी माना जाता है और आज भी प्राकृतिक चिकित्सा में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत के विभिन्न हिस्सों में पाया जाने वाला यह पौधा स्वास्थ्य के लिए कई लाभ प्रदान करता है.

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार बताते हैं कि कचनार पूरे भारतवर्ष में पाया जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इसकी पैदावार अधिक होती है. यह आमतौर पर 20 से 30 फुट ऊंचाई तक बढ़ने वाला पेड़ होता है और इसकी दिल के आकार वाली पत्तियों से इसे आसानी से पहचाना जा सकता है. डॉ. कुमार के अनुसार, कंचना विशेष रूप से थायराइड संबंधी समस्याओं में लाभकारी है. इसके अलावा यह शरीर में कहीं भी होने वाली गांठों जैसे स्तन की गांठ, गर्भाशय की गांठ और ओवरी सिस्ट के उपचार में भी उपयोग किया जाता है.

कचनार के सेवन का तरीका
डॉ. राजेश बताते है कि कचनार त्वचा रोगों में भी असरदार है. खाज, खुजली और अन्य चर्म रोगों में इसका प्रयोग किया जाता है. यह पाचन तंत्र को मजबूत करने और शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में भी मदद करता है. इसी कारण इसे रक्त शुद्धि यानी ब्लड प्यूरिफिकेशन के लिए भी उपयोगी माना गया है.

डॉ. राजेश का कहना है कि आयुर्वेदाचार्यों के अनुसार कचनार का उपयोग टीनएज से लेकर वयस्क और वृद्धावस्था तक के लोग कर सकते हैं. हालांकि, किसी भी आयुर्वेदिक औषधि की तरह इसका सेवन विशेषज्ञ की सलाह से करना ही सुरक्षित और लाभकारी माना जाता है. यह औषधीय पौधा स्वास्थ्य के लिए वरदान की तरह काम करता है, लेकिन बिना सही जानकारी और मात्रा के इसका इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है.

About the Author

authorimg

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one (नेटवर्क18) में काम किया है. वर्तमान में मैं Bharat.one (नेटवर्क18) के साथ जुड़ी हूं, जहां मै…और पढ़ें

homelifestyle

कचनार है चमत्कारी औषधि, थायराइड, गांठ से लेकर त्वचा रोगों में देता है राहत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kachnar-health-benefits-ayurvedic-remedy-for-thyroid-skin-and-digestion-local18-9965859.html

Hot this week

Sugar-free carrot halwa। बिना चीनी गाजर हलवा

Sugar Free Carrot Halwa: सर्दियों में गाजर का...

Topics

Sugar-free carrot halwa। बिना चीनी गाजर हलवा

Sugar Free Carrot Halwa: सर्दियों में गाजर का...

Moong Dal Kachori Recipe। मूंग दाल की कचौड़ी

Moong Dal Kachori Recipe: शाम की चाय और...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img