Wednesday, December 17, 2025
19 C
Surat

साल की शुरुआत में होंगे बड़े ग्रह परिवर्तन, जनवरी 2026 में मकर समेत इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, होंगे मालामाल


Last Updated:

New Year Forecast: साल 2026 के जनवरी महीने में कई ग्रह अपनी चाल बदलेंगे. इसका सीधा बहुत सी राशि के जातकों को मिलेगा. लव लाइफ से लेकर नौकरी और सेहत तक उनकी हर जगह चांदी होगी. जानते हैं, कौन सी हैं वो राशि.

देवघर. नए साल के आगमन को लेकर अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसके बाद 2026 की शुरुआत हो जाएगी. नए साल का पहला महीना यानी जनवरी के महीने में कई बड़े ग्रह अपनी राशि या चाल में परिवर्तन करने वाले हैं. जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ-साथ सभी राशियों पर पड़ेगा. कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है.

जीवन में भौतिक सुखों की वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही जीवन में लंबे समय से चली आ रही परेशानियां समाप्त हो सकती हैं. तो आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि नए साल के पहले महीने में कौन-कौन से ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं और इससे किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है.

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसके बाद साल 2026 की शुरुआत हो जाएगी. साल 2026 के पहले महीने में कई बड़े ग्रह यानी सूर्य, शनि, बुध और शुक्र अपनी चाल और राशि परिवर्तन करने वाले हैं.

कौन से ग्रह किस दिन बदलेंगे चाल
सूर्य 10 जनवरी को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 15 जनवरी को मकर राशि में. फिर बुध 7 जनवरी को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, 15 जनवरी को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और 17 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद मंगल 16 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं शुक्र 13 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे.

10 जनवरी को उत्तराषाढ़ा, 21 जनवरी को श्रवण और 31 जनवरी को धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. वहीं न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि भी 20 जनवरी को अपने ही नक्षत्र यानी उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. जिसका प्रभाव चार राशियों पर बेहद सकारात्मक पड़ने वाला है.

मिथुन राशि की मौज
मिथुन राशि वालों के लिए नए साल की शुरुआत बेहद शुभ रहने वाली है. मिथुन राशि के जातकों को जनवरी में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. उनकी लंबे समय से चली आ रही परेशानियां हल हो सकती हैं. आपकी आर्थिक दिक्कतें कम होने लगेंगी. कुंवारे लोगों के घर विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. किसी पुराने निवेश से आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. आपके अटके हुए काम आगे बढ़ सकते हैं.

कर्क को भी मिलेगा फायदा
जनवरी का महीना कर्क राशि के जातकों के लिए भी बेहद शुभ रहने वाला है. जनवरी 2026 में पांच ग्रहों की चाल बदलना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने जा रहा है. विवाहित लोग जीवन का सुख प्राप्त करेंगे. आप परिवार के साथ किसी रोमांटिक जगह पर घूमने जा सकते हैं. आपको पैतृक संपत्ति मिल सकती है. कारोबार में विस्तार का सही समय होगा. नौकरी करने वाले जातकों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है.

तुला राशि की बल्ले-बल्ले
जनवरी का महीना तुला राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. आय के नए-नए स्रोत मिलेंगे. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. जो लोग नौकरीपेशा हैं, उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में बड़ा लाभ मिलने के योग हैं. आपकी अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी. इस दौरान आपको शेयर बाजार से भी अच्छा मुनाफा मिल सकता है.

मकर के लिए नया साल वरदान
मकर राशि वालों के लिए नए साल का पहला महीना किसी वरदान से कम नहीं होगा. नए कार्य शुरू करने के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. निवेश से लाभ मिल सकता है. नौकरी में आपके काम की तारीफ होगी. बिजनेस का ग्राफ बढ़ेगा. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और अविवाहित जातकों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं.

About the Author

authorimg

Raina Shukla

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की …और पढ़ें

homedharm

साल की शुरुआत में होंगे बड़े ग्रह परिवर्तन, इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

विघ्नहर्ता श्री गणेश के इस स्तोत्र का पाठ करें, दूर होंगे संकट, बनी रहेगी सुख-समृद्धि – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=x_QODqpKKSQ Ganesh Stotram: भगवान श्री गणेश को विघ्नहर्ता, संकटनाशक...

कर्ज से हैं परेशान तो बुधवार को जपें ये महामंत्र, गणप​ति-लक्ष्मी कृपा से धन से भरेगी तिजोरी!

https://www.youtube.com/watch?v=ZuXwW_rq2ZU Budhwar Rin Mochan Mantra: बुधवार का दिन विघ्नहर्ता...

Budh Pradosh Vrat। प्रदोष व्रत पूजा विधि

Budh Pradosh Vrat : हिंदू धर्म में व्रत...

Topics

विघ्नहर्ता श्री गणेश के इस स्तोत्र का पाठ करें, दूर होंगे संकट, बनी रहेगी सुख-समृद्धि – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=x_QODqpKKSQ Ganesh Stotram: भगवान श्री गणेश को विघ्नहर्ता, संकटनाशक...

Budh Pradosh Vrat। प्रदोष व्रत पूजा विधि

Budh Pradosh Vrat : हिंदू धर्म में व्रत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img