Tuesday, December 16, 2025
19 C
Surat

3 days travel plan to Udaipur know must visit tourist sites, उदयपुर ट्रैवल गाइड 3 दिन में घूमने की जगहें, होटल और बजट टिप्स.


Last Updated:

उदयपुर की ट्रिप रॉयल इतिहास, खूबसूरत झीलों और सांस्कृतिक रंगों से भरपूर अनुभव देती है. यहां सिटी पैलेस की भव्यता, झील पिचोला की शांति और जगदीश मंदिर की आस्था हर पर्यटक को आकर्षित करती है. बागोर की हवेली, सहेलियों की बाड़ी, फतेह सागर झील, शिल्पग्राम और मानसून पैलेस उदयपुर की असली खूबसूरती को करीब से दिखाते हैं. वहीं लोकल शॉपिंग इस यात्रा को यादगार बनाने का परफेक्ट तरीका बन जाती है.

ख़बरें फटाफट

3 दिन में घूम लें झीलों की नगरी उदयपुर, ये टूरिस्ट स्पॉट्स न छोड़ें...

उदयपुर को झीलों की नगरी कहा जाता है और यह शहर अपनी रॉयल विरासत, खूबसूरत झीलों और शांत माहौल के लिए दुनियाभर में मशहूर है. अगर आप 3 दिन की ट्रिप पर उदयपुर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सही ट्रैवल प्लान से आप कम समय में भी शहर की असली खूबसूरती देख सकते हैं. यहां हम आपको 3 दिन का आसान ट्रैवल प्लान, जरूरी घूमने की जगहें और बजट में अच्छे होटल की जानकारी दे रहे हैं.

पहला दिन उदयपुर की ऐतिहासिक और रॉयल विरासत को देखने के लिए सबसे बेहतर रहता है. सुबह की शुरुआत सिटी पैलेस से करें, जो राजस्थान के सबसे भव्य महलों में से एक है. यहां आपको राजपूताना आर्किटेक्चर, म्यूजियम और झील पिचोला का शानदार नजारा देखने को मिलेगा. इसके बाद जगदीश मंदिर जाएं, जो भगवान विष्णु को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है. दोपहर में लोकल रेस्टोरेंट में दाल बाटी चूरमा या गट्टे की सब्जी जैसे राजस्थानी व्यंजन जरूर ट्राई करें. शाम को झील पिचोला में बोट राइड करें और लेक पैलेस व जग मंदिर की खूबसूरती को नजदीक से देखें. रात के समय बागोर की हवेली में होने वाला लोक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दिन को खास बना देता है.

दूसरे दिन की शुरुआत प्रकृति और शांति से जुड़ी जगहों के साथ करें. सुबह सवेरे सहेलियों की बाड़ी जाएं, जहां फव्वारे और हरियाली मन को सुकून देती है. इसके बाद फतेह सागर झील पहुंचे और यहां बोटिंग का आनंद लें. अगर समय हो तो नेहरू गार्डन भी देख सकते हैं. दोपहर बाद शिल्पग्राम जाएं, जहां राजस्थान की ग्रामीण संस्कृति, हस्तशिल्प और लोक कला को करीब से देखने का मौका मिलता है. शाम को सज्जनगढ़ यानी मानसून पैलेस जाएं, जहां से सूर्यास्त का दृश्य बेहद खूबसूरत दिखाई देता है. यह जगह फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए स्वर्ग जैसी है.

तीसरा दिन शॉपिंग और आराम के लिए रखें. सुबह हाथी पोल और बड़ा बाजार में लोकल शॉपिंग करें, जहां आपको हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, सिल्वर ज्वेलरी, बैग और पारंपरिक कपड़े मिल जाएंगे. इसके बाद सुखाड़िया सर्कल पर स्ट्रीट फूड जैसे कचौरी, कुल्फी और चाट का स्वाद लें. दोपहर में होटल लौटकर थोड़ा आराम करें और शाम को किसी रूफटॉप कैफे में डिनर का प्लान बनाएं, जहां झील के किनारे बैठकर शहर की रॉयल फील का आनंद लिया जा सकता है. अगर आप बजट में होटल ढूंढ रहे हैं, तो लेक पिचोला और रेलवे स्टेशन के आसपास कई अच्छे ऑप्शन मिल जाते हैं. होटल सरोवर, होटल लक्ष्मी विलास, होटल देवरा और कुछ होमस्टे किफायती दामों में साफ-सुथरे और आरामदायक कमरे उपलब्ध कराते हैं. ऑफ-सीजन में बुकिंग करने पर आपको और भी सस्ते रेट मिल सकते हैं.

About the Author

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

homelifestyle

3 दिन में घूम लें झीलों की नगरी उदयपुर, ये टूरिस्ट स्पॉट्स न छोड़ें…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-3-days-travel-plan-to-udaipur-know-must-visit-tourist-sites-and-best-hotel-lane-with-affordable-rate-ws-ekl-9969207.html

Hot this week

Aaj ka ank Jyotish 17 December 2025 | 17 दिसंबर 2025 का अंक ज्योतिष

Last Updated:December 17, 2025, 03:12 ISTAnk Jyotish 17...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img