Wednesday, December 17, 2025
19 C
Surat

Warm places to visit in India। सर्दियों में घूमने की जगह


Best Winter Destinations: सर्दियों में उत्तर भारत का मौसम अक्सर बेहद ठंडा और कोहरे वाला होता है. सुबह के समय बर्फ की तरह ठंडी हवाएं और दिन में हल्की धूप भी शरीर को गर्म करने में अकसर कम पड़ जाती हैं. ऐसे में कई लोग इन महीनों में यात्रा करने से कतराते हैं और घरों में रहना पसंद करते हैं, लेकिन भारत में कुछ ऐसे खास डेस्टिनेशन हैं, जहां दिसंबर और जनवरी में भी मौसम हल्का, सुहावना और घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहता है. ये जगहें न सिर्फ ठंड से दूर रहती हैं, बल्कि दिन में सुनहरी धूप और हल्की गर्माहट का मजा भी देती हैं. समुद्र किनारे, द्वीपों पर या रेगिस्तानी इलाकों में घूमते हुए आप सर्दियों की परेशानियों से दूर रह सकते हैं. यहां न बर्फबारी होती है, न कड़कड़ाती हवाएं, बस खुला आसमान और सुकूनभरी गर्माहट का आनंद मिलता है. चाहे आप बीच पर समय बिताना चाहें, प्राकृतिक नजारों में खो जाना चाहें या स्थानीय संस्कृति का मजा लेना चाहें, ये डेस्टिनेशन हर तरह के ट्रैवलर को खुश कर देते हैं. इस लेख में हम आपको भारत की उन पांच शानदार जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप सर्दियों में भी गर्माहट और धूप का मजा ले सकते हैं और छुट्टियों का पूरा आनंद उठा सकते हैं.

1. गोवा
गोवा सर्दियों में छुट्टियों के लिए सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है. दिसंबर और जनवरी में यहां का मौसम हल्का गर्म रहता है और समुद्र किनारे समय बिताने के लिए बिल्कुल सही होता है. बीच पर बैठकर धूप का आनंद लेना, लहरों में नहाना और बीच पार्टी का मजा लेना यहां आसान है. कैंडोलिम, बागा और कोलवा बीच पर्यटकों को खासा आकर्षित करते हैं. इस मौसम में वॉटर स्पोर्ट्स, क्रूज नाइट और मस्ती से भरी नाइटलाइफ का अनुभव लिया जा सकता है. आमतौर पर तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है.

2. लक्षद्वीप
लक्षद्वीप एक ऐसा खूबसूरत द्वीप समूह है, जहां सालभर गर्मी का एहसास रहता है. दिसंबर-जनवरी में भी पानी गुनगुना और आसमान साफ रहता है. यहां के कोरल रीफ्स बेहद आकर्षक हैं और स्नॉर्कलिंग या स्कूबा डाइविंग का आनंद लेने के लिए परफेक्ट हैं. मिनिकॉय और कवरत्ती द्वीपों की सैर करने का अनुभव यादगार होता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और हल्का गर्म मौसम सर्दियों में भी छुट्टियों के लिए आदर्श है.

Winter travel in India

3. अंडमान-निकोबार
अंडमान-निकोबार द्वीपों का मौसम भी सर्दियों में बेहद सुहावना रहता है. यहां की धूप और हल्की गर्माहट समुद्र किनारे समय बिताने के लिए बिल्कुल सही हैं. समुद्र का पानी गुनगुना रहता है, जहां घंटों बैठा जा सकता है. हैवलॉक बीच, सेलुलर जेल म्यूजियम और ग्लास बोट राइड जैसी गतिविधियां यात्रियों के लिए खास आकर्षण हैं. अंडमान-निकोबार सर्दियों में ट्रॉपिकल अनुभव के लिए बेहतरीन विकल्प है.

4. जयपुर
राजस्थानी संस्कृति और धूप का संगम देखने के लिए जयपुर सर्दियों में सबसे अच्छा समय है. हल्की धूप में किले, हवेलियां और बाजार और भी खूबसूरत नजर आते हैं. ठंड इतनी नहीं होती कि घूमने में परेशानी हो. जयपुर में आमेर फोर्ट, हवा महल, सिटी पैलेस और चौखी ढाणी जैसे प्रमुख स्थल घूमने के लिए परफेक्ट हैं. यहां की धूप और हल्की गर्मी सर्दियों में यात्रा को बेहद आरामदायक बना देती है.

Winter travel in India

5. कच्छ का रण
गुजरात के कच्छ का रण सर्दियों में बेहद सुहावना रहता है. दिन हल्के गर्म और रातें साफ आसमान में चमकते तारों से भरी होती हैं. रण में सूरज की सुनहरी धूप और सफेद रेत का नजारा किसी जादू से कम नहीं लगता. सर्दियों में यहां रण उत्सव, ऊंट सफारी और टेंट स्टे का आनंद लिया जा सकता है. यह अनुभव यात्रियों को प्रकृति और स्थानीय संस्कृति से जोड़ता है.

सेहत की समस्या, रिलेशनशिप की उलझन, पैरेंटिग, लाइफस्टाइल, फैशन, पूजा-पाठ, ग्रह-नक्षत्र आदि से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप अभी इस WhatsApp लिंक पर क्लिक करें।


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-5-best-winter-destinations-india-warm-in-cold-season-goa-andman-nicobar-ws-el-9964786.html

Hot this week

Topics

Budh Pradosh Vrat। प्रदोष व्रत पूजा विधि

Budh Pradosh Vrat : हिंदू धर्म में व्रत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img