Tuesday, December 16, 2025
19 C
Surat

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही बढ़ गए राखियों के दाम, कीमत कर देगी हैरान


अमरेली: रक्षाबंधन त्योहार में दो दिन बचे हैं. रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा. इस समय बहनें राखी खरीद रही हैं. बाजार में तरह-तरह की डिजाइन की राखियां उपलब्ध हैं. राखी की कीमत में पांच से सात फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है. साथ ही बाजार में 20 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की राखी उपलब्ध है.

अमरेली जिले की हेतवीबेन पटेल 32 साल की हैं और उन्होंने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. हेतवीबेन पटेल हर साल की तरह इस साल भी राखी बेच रही हैं. गुजरात के अलग-अलग इलाकों से राखी लाई जाती है और वे सड़क पर अच्छी जगहों पर स्टॉल लगाते हैं और अलग-अलग इलाकों में राखी बेचते हैं और अच्छी कमाई करते हैं. चालू सीजन में कीमतें पांच फीसदी तक बढ़ गई हैं. इसलिए राखी की कीमत थोड़ी बढ़ रही है.

बाजार में मिल रही डिजाइनर राखी
बाजार में तरह-तरह की राखियां उपलब्ध हैं. जिसमें बेनटेन, छोटाभामी की राखी है बच्चों के लिए भी रोशनी वाली राखियां बाजार में उपलब्ध हैं. इसके अलावा कार्टून भी बाजार में उपलब्ध हैं. बाजार में रुद्राक्ष, बड़ी, जर्मन सिल्वर, भाभी राखी उपलब्ध हैं. नए डिजाइन की राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. ज्यादातर लोग राखी की खरीदारी के लिए दोपहर का समय चुन रहे हैं. बाजार में 80 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की राखी उपलब्ध है. कच्चे माल की कीमत बढ़ने से राखी की कीमतें बढ़ी हैं.

क्या है राखी बांधने का सही मुहुर्त
इस वर्ष भद्रा 19 अगस्त को दोपहर 1:29 बजे तक और सूर्योदय से पहले रहेगी. अत: रक्षा बंधन दोपहर साढ़े बजे के बाद मनाना चाहिए. शाम 7 बजे तक चला, लाभ और अमृत शुभ चार हैं. इसलिए राखी बांधने का सबसे अच्छा समय दोपहर 1:30 बजे से शाम 7 बजे के बीच है. इसलिए शाम के समय राखी बांधना शुभ रहेगा. इस प्रकार, रक्षाबंधन का त्योहार जन्माष्टमी तक मनाया जा सकता है, यानी जो लोग दूर रहते हैं वे जन्माष्टमी तक राखी बांध सकते हैं.

Hot this week

Paush Amavasya Kab Hai 2025 date 19 or 20 december muhurat snan daan samay| Paush Amavasya 2025 shradh time pitro ko diya jalane ke...

Paush Amavasya Kab Hai 2025 Date: पौष अमावस्या...

Topics

Job Promotion Tips। जॉब प्रमोशन टिप्स

Last Updated:December 16, 2025, 07:57 ISTJob Promotion Tips:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img