Last Updated:
व्यापारी और बिजनेसमैन लोगों का व्यापार बढ़ेगा. उच्च पदस्थ लोगों से संबंध बेहतर बनेंगे. अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में आज आप काफी तत्पर होंगे. आज बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना आपके लिए बेहतर होगा परंतु परिवार में जो बुजुर्ग हैं उनका स्वास्थ्य आज अचानक खराब हो सकता है.
विक्रम कुमार झा/पूर्णिया: बहुत से लोग ज्योतिष शास्त्र पर काफी भरोसा करते हैं. हम सभी राशियों के बारे में आपको रोज जानकारी देते हैं. चलिए आज बताते हैं कि आज 18 दिसंबर दिन गुरुवार को तुला जातकों का दिन कैसा बीतेगा. तुला राशि वाले जातकों का आज का दिन शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी अच्छा रहेगा. आज जीवन में तरक्की की संभावना बनती हुई दिख रही है. आर्थिक दृष्टि से आज का समय काफी अनुकूल रहेगा. आज आपको अपने रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा. आज रुके हुए पैसे वापस आने की संभावना बन रही है. पारिवारिक सुख-सुविधा में वृद्धि होगी. पारिवारिक लोगों का भी भरपूर सहयोग मिलेगा. अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सुखद है. पढ़ाई के प्रति जागरूकता और सजगता बढ़ेगी. नजदीकी लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा.
तुला जातकों के आज के दिन के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि प्रेम-प्रसंग में रहने वाले जातकों के लिए आज का दिन सुखद रहेगा. अपने जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. यात्रा की संभावना बनती भी दिख रही है. यात्रा के लिए आप प्रयासरत होंगे. आज दांपत्य जीवन के लिए भी दिन सुखद रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. ससुराल पक्ष के लोगों का आज सहयोग मिलेगा जिसके बल पर आप आगे और प्रयासरत होंगे.
व्यापारी का बढ़ेगा व्यापार
व्यापारी और बिजनेसमैन लोगों का व्यापार बढ़ेगा. उच्च पदस्थ लोगों से संबंध बेहतर बनेंगे. अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में आज आप काफी तत्पर होंगे. आज बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना आपके लिए बेहतर होगा परंतु परिवार में जो बुजुर्ग हैं उनका स्वास्थ्य आज अचानक खराब हो सकता है.
आज के दिन करें ये उपाय
आज के दिन आप तुला राशि के जातक सर्वप्रथम स्नान ध्यान कर भगवान विष्णु की पूजा करें. इसके साथ ही मां लक्ष्मी और मां दुर्गा की पूजा करें. पूजा के समय ओम नमो लक्ष्मी नारायण मंत्र का जाप करें. आज के दिन आप अपने लिए केसर का तिलक लगाएं और पीले रंग का वस्त्र धारण करें. इससे पूरा दिन बेहतर बीतेगा.
About the Author

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-tula-rashifal-18-december-2025-daily-horoscope-today-thursday-prediction-libra-signs-love-life-job-career-local18-ws-el-9973533.html







