Sunday, October 26, 2025
24 C
Surat

क्या खून के जरिए फैल सकती है डायबिटीज की बीमारी? डॉक्टर ने बताई हकीकत, जानकर उड़ जाएंगे फ्यूज


Can Diabetic Person Donate Blood: डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है, जिसमें व्यक्ति का ब्लड शुगर अनकंट्रोल हो जाता है और इसकी वजह से शरीर के ऑर्गन डैमेज होने लगते हैं. इस बीमारी को इलाज के जरिए पूरी तरह ठीक नहीं किया जा सकता है, लेकिन दवाओं और इंसुलिन के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. डायबिटीज में पूरा मामला ब्लड शुगर का होता है. अक्सर एचआईवी समेत कई वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन खून के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंच सकते हैं, लेकिन क्या ऐसा डायबिटीज में भी हो सकता है? चलिए डॉक्टर से हकीकत जानने की कोशिश करते हैं.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत ने Bharat.one को बताया कि खून के जरिए डायबिटीज की बीमारी नहीं फैल सकती. डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिजीज है, जो शरीर में इंसुलिन के प्रोडक्शन में कमी या इंसुलिन का उपयोग न हो पाने के कारण होती है. यह बीमारी वायरस या बैक्टीरिया से नहीं फैलती, बल्कि यह आनुवांशिक, लाइफस्टाइल और पर्यावरणीय कारकों से हो सकती है. ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान संक्रमित खून से इंफेक्शन फैलने का जोखिम होता है, लेकिन डायबिटीज की वजह से ऐसा नहीं होता है.

अब सवाल है कि क्या डायबिटीज के मरीज ब्लड डोनेट कर सकते हैं? इस पर डॉक्टर सोनिया रावत ने कहा कि डायबिटीज के मरीज ब्लड डोनेट कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले कई बातों का ध्यान रखना होगा. डायबिटीज के जिन मरीजों का ब्लड शुगर कंट्रोल है और उन्हें किसी तरह की कोई अन्य बीमारी नहीं है, तब ऐसी कंडीशन में वे ब्लड डोनेट कर सकते हैं. अगर किसी मरीज की डायबिटीज अनकंट्रोल है या अन्य कोई बीमारी है, तो ब्लड डोनेशन की सलाह नहीं दी जाती है. डायबिटीज के मरीजों को ब्लड डोनेट करने से पहले डॉक्टर से मिलकर अपनी जांच करानी चाहिए.

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो ब्लड डोनेशन के वक्त डायबिटीज के मरीज का शुगर लेवल नॉर्मल होना चाहिए. ज्यादा या कम ब्लड शुगर होने पर डायबिटीज के मरीजों को ब्लड डोनेशन के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है. ब्लड डोनर की हेल्थ ठीक होनी चाहिए और किसी तरह की कॉम्प्लिकेशन नहीं होनी चाहिए. अगर ब्लड डोनर डायबिटीज की दवाएं ले रहा है, तो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि दवाओं का कोई साइड इफेक्ट ब्लड डोनेशन पर न पड़े. शुगर के मरीजों को ब्लड डोनेट करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- एक दिन में कितने घंटे एक्सरसाइज करनी चाहिए? हर किसी के लिए टाइम अलग, 99% लोग नहीं जानते सच्चाई


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-can-diabetes-spread-through-blood-can-a-person-with-diabetes-donate-blood-doctor-reveals-facts-8604184.html

Hot this week

Topics

Chhath Puja preparations in Delhi security and decoration at 929 ghats

Last Updated:October 26, 2025, 19:23 ISTChhath Puja Delhi...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img