Last Updated:
Kalki avatar: पूर्णिया के रहने वाले मुरलीधर गोस्वामी का दावा है कि कल्कि अवतार की शुरुआत बहुत जल्द होगी. कल्कि अवतार को लेकर लोगों के जीवन में कई बदलाव देखे जाएंगे.
पूर्णिया. कल्कि अवतार भगवान विष्णु का दसवां अवतार होगा. वहीं यह अवतार कल्कि अवतार कहलाएगा. जो धर्म और पापों को खत्म करेगा और कलयुग का अंत कर सतयुग की शुरुआत करेगी. ऐसा कहा जाता है जब-जब धर्म की हानि हुई है. तब तब भगवान विष्णु अपने अलग-अलग रूप में प्रकट होकर संसार की रक्षा की है.
अक्सर आपने कई लोगों के मुंह से ऐसा सुनने को मिलता है कल्कि अवतार कई लोग बताते हैं कि कल्कि अवतार की जब शुरुआत होगी तो कलयुग का अंत हो जाएगा. कई लोग कहते हैं कि कल्कि अवतार से ही सतयुग की शुरुआत होगी. वहीं कलयुग का अंत कल्कि अवतार से ही हो सकता है. कल्कि अवतार को लेकर पूर्णिया जिला के सतकोदरिया पंचायत के रहने वाले मुरलीधर गोस्वामी ने दावा करते हुए बताया कि आज नहीं तो कल कल्कि अवतार का होना निश्चित तय है. उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार कल्कि अवतार जो कलयुग का अंत कर सतयुग को प्रारंभ करेगा.
बहुत जल्द होगी कल्कि अवतार की शुरुआत
पूर्णिया के सतकोदरिया पंचायत के रहने वाले मुरलीधर गोस्वामी का दावा है कि वह पिछले 7 साल से कल्कि अवतार को लेकर एक पर एक जुड़े रिसर्च कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कल्कि अवतार को लेकर लोगों के जीवन में कई बदलाव देखे जाएंगे. कल्कि अवतार की शुरुआत बहुत जल्द होगी. उन्होंने कहा कि कल्कि अवतार से जुड़े उनके पास अब तक कई रिसर्च भी इकट्ठा किया है. साथ ही साथ वह कहते हैं कि कल्कि अवतार को लेकर उनके पास धर्म कर्म से जुड़े कई योजनाएं हैं. जिस योजना को लेकर भक्तजन कल्कि अवतार और भगवान विष्णु का आशीर्वाद ले सकते हैं, जिससे उनके जीवन में कभी भी तकलीफें और मुसीबतें नहीं आएंगी.
कल्कि अवतार से संबंधित जानकारी के लिए करें संपर्क..
ऐसे में उन्होंने कहा कि कोई भी भक्तजन को अगर कल्कि अवतार से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी लेनी हो तो आप उनके दिए हुए इस 7061819408 मोबाइल नंबर पर फोन कर कल्कि अवतार से जुड़े संबंधित हर तरह की जानकारी ले सकते हैं. कल्कि अवतार होने से दुनिया में कई बदलाव देखे जाएंगे. अधर्म बढ़ने पर ही कल्कि अवतार उत्पन्न लेगा और भगवान विष्णु का दसवां अवतार कल्कि अवतार पापियों का नाश करेगी और धर्म का विजय होगा. ऐसा कहा जाता है कि धर्म की हानि को खत्म करने के लिए भगवान विष्णु दसवें रूप कल्कि अवतार में आएंगे.
About the Author

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें







