Last Updated:
सर्दी-खांसी और जुकाम में भी अजवाइन का पौधा बेहद उपयोगी माना जाता है. अजवाइन की पत्तियों या बीजों को गर्म पानी में उबालकर भाप लेने से नाक बंद होने की समस्या दूर होती है. इसके अलावा अजवाइन का काढ़ा पीने से गले की खराश और खांसी में आराम मिलता है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह घरेलू उपाय काफी कारगर है.

हमारे घरों की रसोई में इस्तेमाल होने वाली अजवाइन केवल मसाला ही नहीं, बल्कि एक औषधीय पौधा भी है. आयुर्वेद में अजवाइन के पौधे को कई रोगों के उपचार में बेहद लाभकारी माना गया है. इसके बीज, पत्ते और यहां तक कि तना भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. आज के समय में जब लोग रासायनिक दवाओं पर अधिक निर्भर होते जा रहे हैं, ऐसे में अजवाइन का पौधा एक प्राकृतिक और सस्ता विकल्प बनकर सामने आया है. जो कि गोड्डा के बाजारों में इंडियनों खूब डिमांडिंग है.

अजवाइन के पौधे बेचने वाले राजेश कुमार ने बताया कि इन पौधे का सबसे बड़ा फायदा पाचन तंत्र पर पड़ता है. अजवाइन में मौजूद थाइमोल तत्व गैस, अपच, पेट दर्द और एसिडिटी की समस्या को दूर करने में मदद करता है. रोजाना गुनगुने पानी के साथ थोड़ी अजवाइन का सेवन करने से कब्ज की समस्या में भी राहत मिलती है. खासकर भारी भोजन के बाद अजवाइन का उपयोग पाचन को दुरुस्त रखता है.

सर्दी-खांसी और जुकाम में भी अजवाइन का पौधा बेहद उपयोगी माना जाता है. अजवाइन की पत्तियों या बीजों को गर्म पानी में उबालकर भाप लेने से नाक बंद होने की समस्या दूर होती है. इसके अलावा अजवाइन का काढ़ा पीने से गले की खराश और खांसी में आराम मिलता है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह घरेलू उपाय काफी कारगर है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

अजवाइन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं. इससे शरीर संक्रमण से लड़ने में सक्षम बनता है. साथ ही अजवाइन के पौधे का उपयोग जोड़ों के दर्द और मांसपेशियों की अकड़न में भी किया जाता है. अजवाइन के तेल से मालिश करने पर दर्द और सूजन में राहत मिलती है.

महिलाओं के लिए भी अजवाइन का पौधा लाभकारी है. मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द और ऐंठन में अजवाइन का सेवन आराम पहुंचाता है. इसके अलावा यह हार्मोन संतुलन बनाए रखने में भी सहायक माना जाता है. स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी अजवाइन उपयोगी बताई जाती है, क्योंकि यह पाचन को बेहतर बनाती है.

त्वचा और बालों के लिए भी अजवाइन के फायदे कम नहीं हैं. अजवाइन के पानी से चेहरा धोने पर त्वचा की जलन और मुंहासों की समस्या में कमी आती है. वहीं अजवाइन के काढ़े से बाल धोने पर रूसी की समस्या कम होती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-ajwain-plant-has-medicinal-properties-know-its-miraculous-benefits-local18-9975866.html







