Last Updated:
Jwalamukhi Yog 2025 Date Time: इस साल 2025 की अंतिम 20 तारीख को अशुभ योग बन रहा है, जिसमें लोगों को सावधान रहना चाहिए. इस अशुभ योग में आप कोई शुभ कार्य करते हैं, तो आप पर प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है. आइए जानते हैं कि ज्वालामुखी योग कैसे बनता है? ज्वालामुखी योग कब से कब तक है? ज्वालामुखी योग में कौन से 5 काम नहीं करने चाहिए?
Jwalamukhi Yog 2025 Date Time: इस साल की अंतिम 20 तारीख यानि 20 दिसंबर 2025 को बड़ा ही अशुभ योग बन रहा है, जिसकी वजह से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इस अशुभ योग में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है, यदि गलती से भी शुभ कार्य करते हैं तो वह आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है. उसका आपको पूरा फल प्राप्त नहीं होगा. पंचांग के अनुसार 20 दिसंबर 2025 को ज्वालामुखी योग बन रहा है. आइए जानते हैं कि ज्वालामुखी योग कैसे बनता है? ज्वालामुखी योग कब से कब तक है? ज्वालामुखी योग में कौन से 5 काम नहीं करने चाहिए?
ज्वालामुखी योग का समय
दृक पंचांग के अनुसार, 20 दिसंबर शनिवार को ज्वालामुखी योग सुबह में 7 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा. यह योग देर रात 1 बजकर 21 ए एम तक रहेगा. इस तरह से देखा जाए तो सूर्योदय 07:09 ए एम के कुछ समय बाद ही यह अशुभ योग बन जाएगा. फिर यह अशुभ ज्वालामुखी योग पूरे दिन रहेगा. ऐसे में आप 20 दिसंबर को पूरे दिन कोई शुभ काम नहीं कर पाएंगे.
ज्वालामुखी योग कैसे बनता है?
ज्वालामुखी योग के नाम से ही आप समझ सकते हैं कि ज्वालामुखी जब फटता है तो आसपास के क्षेत्रों में तबाही मचाता है, उसके मुख से धधकता हुआ लावा निकलता है. जो दूसरों के लिए अशुभ और अमंगलकारी होता है. पंचांग के आधार पर देखा जाए तो जिस दिन प्रतिपदा तिथि और मूल नक्षत्र हो, साथ ही धनु राशि हो तो ज्वालामुखी योग बनता है.
20 दिसंबर को पौष शुक्ल प्रतिपदा तिथि 07:12 ए एम से लगेगी और पूरे दिन रहेगी. ऐसे ही मूल नक्षत्र प्रात:काल से लेकर देर रात 01:21 ए एम तक है. इस दिन धनु राशि में चंद्रमा और सूर्य रहेंगे. इस वजह से साल की अंतिम 20 तारीख को ज्वालामुखी योग बन रहा है. ज्वालामुखी योग बनने के लिए और भी कई कारण होते हैं, उसके आधर पर यह अशुभ योग बनता है.
ज्वालामुखी योग में क्या न करें?
- ज्वालामुखी योग के समय में भूलकर भी विवाह नहीं करना चाहिए क्योंकि यह नवविवाहित दंपत्ति के लिए अशुभ होता है. हालांकि 16 दिसंबर से खरमास लगा है तो विवाह नहीं होगा.
- ज्वालामुखी योग में किसी को अपने नए मकान में गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए. यह उस घर और परिवार के सुख, शांति के लिए शुभ नहीं होता है.
- जिस दिन ज्वालामुखी योग हो, उस दिन कोई नया काम नहीं करना चाहिए. आपको दुकान खोलनी हो, नई जॉब ज्वाइन करनी हो, कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करना है तो यह देख लेना चाहिए कि उस दिन ज्वालामुखी योग न हो.
- ज्वालामुखी योग में गर्भधारण, उपनयन, मुंडन आदि शुभ संस्कार नहीं करना चाहिए. ये सभी कार्य वर्जित होते हैं. ज्वालामुखी योग में खेती की बुआई नहीं करते हैं. बीजारोपण करना वर्जित होता है.
- ज्वालामुखी योग में जमीन, वाहन, दुकान, मकान, फ्लैट आदि की खरीदारी नहीं करते हैं.
About the Author
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें







