Vastu Shanti Havan : बॉलीवुड में सफलता मिलते ही ज्यादातर सितारे पार्टी और जश्न में डूब जाते हैं, लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी होते हैं जो अपनी कामयाबी को सिर्फ सेलिब्रेशन तक सीमित नहीं रखते, बल्कि ईश्वर का आभार जताने को भी उतना ही जरूरी मानते हैं. अक्षय खन्ना उन्हीं कलाकारों में से एक हैं. अपनी सादगी, शांत स्वभाव और दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अक्षय खन्ना ने हाल ही में फिल्म ‘धुरंधर’ की शानदार सफलता के बाद एक खास कदम उठाया. उन्होंने अपने घर पर वास्तु शांति हवन का आयोजन कराया. यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक रस्म नहीं था, बल्कि सकारात्मक सोच और भविष्य के लिए शुभ ऊर्जा बनाए रखने का प्रयास भी था. भारतीय परंपरा में माना जाता है कि जब जीवन में कोई बड़ी उपलब्धि मिलती है, तो ईश्वर का धन्यवाद करना और घर के वातावरण को शुद्ध रखना बहुत जरूरी होता है. अक्षय खन्ना ने इसी सोच के साथ यह हवन कराया. उनके इस कदम की न सिर्फ उनके प्रशंसकों ने तारीफ की, बल्कि यह भी दिखाया कि वे आज भी अपनी संस्कृति और मूल्यों से जुड़े हुए हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
क्या होता है वास्तु शांति हवन
वास्तु शांति हवन एक धार्मिक प्रक्रिया है, जो घर या काम करने की जगह में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए की जाती है. मान्यता है कि घर बनाते समय या उसमें रहते हुए कई बार ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिनसे मानसिक तनाव, काम में रुकावट या आपसी मतभेद बढ़ने लगते हैं.
इस हवन में अग्नि के माध्यम से मंत्रों का उच्चारण किया जाता है, जिससे वातावरण साफ और संतुलित होता है. माना जाता है कि इससे घर की दिशा और ऊर्जा बेहतर होती है. फिल्मी दुनिया में जहां तनाव, प्रतिस्पर्धा और दबाव बहुत ज्यादा होता है, वहां इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान मन को स्थिर रखने में मदद करते हैं.
अक्षय खन्ना के लिए क्यों खास रहा यह हवन
फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता अक्षय खन्ना के करियर के लिए एक अहम पड़ाव साबित हुई है. लंबे समय से वे चुनिंदा लेकिन मजबूत किरदार निभाते आ रहे हैं और इस फिल्म ने उनकी मेहनत पर मुहर लगा दी.
इस सफलता के बाद वास्तु शांति हवन कराना यह दिखाता है कि वे अपनी कामयाबी को सिर्फ अपनी मेहनत का नतीजा नहीं मानते, बल्कि इसमें ईश्वर की कृपा भी देखते हैं. यह हवन उनके लिए आगे आने वाले प्रोजेक्ट्स में सकारात्मक माहौल बनाए रखने का एक तरीका भी है.

वास्तु शांति हवन के फायदे
वास्तु शांति हवन से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा कम होती है. माना जाता है कि इससे बुरी नजर और गलत प्रभाव दूर होते हैं. हवन के दौरान निकलने वाला धुआं और मंत्रों की ध्वनि वातावरण को शांत बनाती है.
इससे घर के लोगों के बीच समझ और मेलजोल बढ़ता है. मानसिक तनाव कम होता है और काम में एकाग्रता आती है. कई लोग मानते हैं कि इस पूजा से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और करियर से जुड़ी परेशानियां धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं.
स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह हवन फायदेमंद माना जाता है. सकारात्मक माहौल रहने से नींद बेहतर होती है और मन शांत रहता है.

सफलता के बाद धार्मिक रस्मों का महत्व
आज के समय में जब ग्लैमर और दिखावे को ज्यादा महत्व दिया जाता है, ऐसे में अक्षय खन्ना का यह कदम एक मिसाल बनकर सामने आता है. यह दिखाता है कि सफलता चाहे जितनी भी बड़ी क्यों न हो, इंसान को अपनी जड़ों से जुड़ा रहना चाहिए.
धार्मिक अनुष्ठान व्यक्ति को अहंकार से दूर रखते हैं और उसे संतुलित बने रहने की सीख देते हैं. अक्षय खन्ना ने इस हवन के जरिए न सिर्फ अपने लिए, बल्कि अपनी टीम और चाहने वालों के लिए भी अच्छे समय की कामना की.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-benefits-of-vastu-shanti-havan-performed-by-akshay-khanna-on-success-of-dhurandhar-ws-e-9978993.html







