Last Updated:
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 20 December 2025: आज ज्वालामुखी योग में पौष अमावस्या, शनिवार व्रत और शमी पूजा है. ज्वालामुखी योग में कोई शुभ काम न करें. पंचांग अनुसार आज पौष कृष्ण अमावस्या तिथि, मूल नक्षत्र, नाग करण, गंड योग, पूर्व का दिशाशूल है. 07:12 ए एम से पौष शुक्ल प्रतिपदा तिथि है. पंचांग से जानें आज के सभी मुहूर्त, राहुकाल आदि.
जो लोग आज शनिवार व्रत हैं, वे सुबह में स्नान के बाद साफ कपड़े पहनें. उसके बाद शनि मंदिर जाकर तेल से उनका अभिषेक करें. शनिदेव को नीले फूल, काला तिल, उड़द की दाल, दीप, धूप आदि अर्पित करें. उसके बाद काले गुलाब जामुन का भोग लगाएं. फिर शनि चालीसा, शनि स्तोत्र आदि का पाठ करें. शनिवार व्रत कथा सुनें और उनके 108 नामों का जाप करें. आज शनिदेव के प्रिय पेड़ शमी की पूजा करने और उसके नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि कृपा मिलती है. शनि के बीज मंत्र का जाप करें. इससे आपकी कुंडली में शनि दोष दूर होगा, साढ़ेसाती और ढैय्या के कष्ट मिटेंगे. आज के दिन गरीब और असहाय लोगों की मदद करें. उन्हें अन्न, गरम कपड़े, काला कंबल, काला तिल, काली उड़द, शनि चालीसा, लोहा, स्टील के बर्तन आदि का दान दें. इससे भी लाभ होगा. पंचांग से जानें आज के सभी मुहूर्त, राहुकाल आदि के बारे में.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 20 दिसंबर 2025

- आज की तिथि- अमावस्या – 07:12 ए एम तक, उसके बाद प्रतिपदा
- आज का नक्षत्र- मूल – 01:21 ए एम, दिसम्बर 21 तक, फिर पूर्वाषाढा
- आज का करण- नाग – 07:12 ए एम तक, किंस्तुघ्न – 08:13 पी एम तक, बव
- आज का योग- गण्ड – 04:17 पी एम तक, फिर वृद्धि
- आज का पक्ष- कृष्ण
- आज का दिन- शनिवार
- चंद्र राशि- धनु
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:09 ए एम
सूर्यास्त- 05:28 पी एम
चन्द्रोदय- 07:27 ए एम
चन्द्रास्त- 05:33 पी एम
आज के शुभ मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त: 05:20 ए एम से 06:14 ए एम
- अमृत काल: 06:17 पी एम से 08:03 पी एम
- अभिजीत मुहूर्त:11:58 ए एम से 12:39 पी एम
- विजय मुहूर्त: 02:02 पी एम से 02:43 पी एम
- निशिता मुहूर्त: 11:52 पी एम से 12:46 ए एम, दिसम्बर 21
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- शुभ-उत्तम: 08:27 ए एम से 09:44 ए एम
- चर-सामान्य: 12:19 पी एम से 01:36 पी एम
- लाभ-उन्नति: 01:36 पी एम से 02:54 पी एम
- अमृत-सर्वोत्तम: 02:54 पी एम से 04:11 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- लाभ-उन्नति: 05:28 पी एम से 07:11 पी एम
- शुभ-उत्तम: 08:54 पी एम से 10:36 पी एम
- अमृत-सर्वोत्तम: 10:36 पी एम से 12:19 ए एम, दिसम्बर 21
- चर-सामान्य: 12:19 ए एम से 02:02 ए एम, दिसम्बर 21
- लाभ-उन्नति: 05:27 ए एम से 07:10 ए एम, दिसम्बर 21
आज के अशुभ समय
- गुलिक काल- 07:09 ए एम से 08:27 ए एम
- ज्वालामुखी योग- 07:12 ए एम से 01:21 ए एम, दिसम्बर 21
- यमगण्ड- 01:36 पी एम से 02:54 पी एम
- राहुकाल- 09:44 ए एम से 11:01 ए एम
- दुर्मुहूर्त- 07:09 ए एम से 07:50 ए एम, 07:50 ए एम से 08:32 ए एम
- आडल योग- 01:21 ए एम, दिसम्बर 21 से 07:10 ए एम, दिसम्बर 21
- दिशाशूल- पूर्व
शिववास
गौरी के साथ- 07:12 ए एम तक, उसके बाद श्मशान में.
About the Author
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें







