क्या आप 2026 में सफलता पाना चाहते हैं लेकिन सही रास्ता कौन सा है समझ नहीं आ रहा? इस पॉडकास्ट में भगवद गीता के रहस्य को गहराई से समझाया गया है. गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज जीवन, कर्म, सोच और सच्ची सफलता के अमूल्य रहस्यों के बारे में बताते हैं. स्वामी जी बताते हैं कि कैसे भगवान कृष्ण की शिक्षाएं आपके सोचने के तरीके को बदल सकती हैं, डर को दूर कर सकती हैं और आपको सपष्टता, अनुशासन और उद्देश्य की ओर मार्गदर्शन कर सकती हैं. यदि आप गीता के इस रहस्य को सही मायने में समझते हैं, तो आपकी जिंदगी का मार्ग और दिशा पूरी तरह बदल सकती है.
क्या आप 2026 में सफल होना चाहते हैं? आपके जीवन को बदल सकती है गीता की ये सीख








