Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 21 December 2025: आज 4 शुभ योग में पौष शुक्ल प्रतिपदा तिथि है. आज के दिन वृद्धि योग, ध्रुव योग, त्रिपुष्कर योग और सर्वार्थ सिद्धि योग हैं. त्रिपुष्कर योग में किए गए कार्य का तीन गुना फल मिलता है, वहीं वृद्धि योग में आप जो कार्य करेंगे, उसमें बढ़ोत्तरी होती है, वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग में सफलता प्राप्त होती है. आज रविवार व्रत और सूर्य पूजा का दिन है. पंचांग के अनुसार आज पौष शुक्ल प्रतिपदा तिथि, पूर्वाषाढा नक्षत्र, बव करण, वृद्धि योग, पश्चिम का दिशाशूल और धनु राशि में चंद्रमा है. जो लोग आज व्रत हैं, वे प्रात:काल में स्नान करके सूर्य देव की पूजा करें.
सूर्य देव को अर्घ्य दें. एक लोटे में पानी भर लें, फिर उसमें गुड़, लाल रंग के फूल और लाल चंदन मिला लें. ओम सूर्य देवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए अर्घ्य दें. फिर गायत्री मंत्र पढ़ें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. इससे आपकी कुंडली का सूर्य दोष मिट जाएगा. सूर्य देव की कृपा पाने के लिए हर रविवार को पूजा के बाद केसर, लाल फूल, लाल चंदन, लाल रंग के कपड़े, तांबे के बर्तन, सोना आदि का दान दें. इससे आपको लाभ मिलेगा. सूर्य के मजबूत होने से आपको नौकरी, राजनीति, पिता से मदद जैसे लाभ प्राप्त होंगे. जो लोग रविवार व्रत हैं, वे नमक का सेवन न करे, मीठा भोजन करें. पंचांग से देखें आज के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 21 दिसंबर 2025

आज की तिथि- पौष शुक्ल प्रतिपदा – 09:10 ए एम तक, फिर द्वितीया
आज का नक्षत्र- पूर्वाषाढा – 03:36 ए एम, दिसम्बर 22 तक, उत्तराषाढा
आज का करण- बव – 09:10 ए एम तक, बालव – 10:03 पी एम तक, उसके बाद कौलव
आज का योग- वृद्धि – 04:36 पी एम तक, ध्रुव
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- धनु
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:10 ए एम
सूर्यास्त- 05:29 पी एम
चन्द्रोदय- 08:17 ए एम
चन्द्रास्त- 06:29 पी एम
आज के मुहूर्त और शुभ योग
ब्रह्म मुहूर्त: 05:20 ए एम से 06:15 ए एम
अमृत काल: 10:21 पी एम से 12:06 ए एम, दिसम्बर 22
अभिजीत मुहूर्त:11:59 ए एम से 12:40 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:02 पी एम से 02:44 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:52 पी एम से 12:47 ए एम, दिसम्बर 22
त्रिपुष्कर योग: 03:36 ए एम, दिसम्बर 22 से 07:10 ए एम, दिसम्बर 22
सर्वार्थ सिद्धि योग: 03:36 ए एम, दिसम्बर 22 से 07:10 ए एम, दिसम्बर 22
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 08:27 ए एम से 09:45 ए एम
लाभ-उन्नति: 09:45 ए एम से 11:02 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 11:02 ए एम से 12:19 पी एम
शुभ-उत्तम: 01:37 पी एम से 02:54 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 05:29 पी एम से 07:12 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:12 पी एम से 08:54 पी एम
चर-सामान्य: 08:54 पी एम से 10:37 पी एम
लाभ-उन्नति: 02:02 ए एम से 03:45 ए एम, दिसम्बर 22
शुभ-उत्तम: 05:28 ए एम से 07:10 ए एम, दिसम्बर 22
आज के अशुभ समय
आडल योग- 07:10 ए एम से 03:36 ए एम, दिसम्बर 22
यमगण्ड- 12:19 पी एम से 01:37 पी एम
गुलिक काल- 02:54 पी एम से 04:11 पी एम
राहुकाल- 04:11 पी एम से 05:29 पी एम
दुर्मुहूर्त- 04:06 पी एम से 04:48 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
श्मशान में – 09:10 ए एम तक, उसके बाद गौरी के साथ.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-21-december-2025-paush-shukla-pratipada-surya-puja-muhurat-ravivar-vrat-4-shubh-yog-ashubh-samay-rahu-kaal-ws-e-9982107.html







