Last Updated:
Aaj Ka Tula Rashifal 21 December 2025: आज तुला राशि वालों के लिए दिन बेहद खास रहने वाला है. शुक्ल पक्ष और सूर्य के शुभ संयोग से आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. करियर में नई संभावनाएं बन सकती हैं और पुराने प्रयास रंग ला सकते हैं. नौकरी और व्यापार में सकारात्मक संकेत मिलेंगे. रिश्तों में भी संतुलन और मधुरता बनी रहेगी. सही निर्णय और धैर्य से आज का दिन आपके जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है.
अजमेर. तुला राशि के जातकों के लिए 21 दिसंबर यानी आज का दिन एक नई शुरुआत का संकेत लेकर आया है. कल अमावस्या समाप्त हो चुकी है और आज से शुक्ल पक्ष की शुरुआत हो रही है. शुक्ल पक्ष को ऊर्जा, सकारात्मकता और आगे बढ़ने का समय माना जाता है. आज चंद्रमा भी आपके तीसरे भाव यानी पराक्रम भाव में ही गोचर कर रहे हैं, जिससे आपके अंदर साहस, आत्मविश्वास और कुछ कर दिखाने की तीव्र इच्छा देखने को मिलेगी.
अजमेर के प्रसिद्ध ज्योतिष हिमांशु दाधीच बताते है कि आज रविवार है, जो सूर्य देव का दिन माना जाता है. आज सूर्य और तीसरे भाव का मेल आपके व्यक्तित्व में नेतृत्व क्षमता को मजबूत करेगा. आज आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास और जोश रहेगा. कल आपने जो मेहनत की थी, आज उस मेहनत को सही दिशा देने और भविष्य का रोडमैप तैयार करने का दिन है. आप निडर होकर फैसले लेंगे और अपनी बात मजबूती से रख पाएंगे. यदि आप मार्केटिंग, सोशल मीडिया, सेल्स, मीडिया या राइटिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आज आपका काम लोगों को खासा प्रभावित करेगा. आपकी सोच और शब्दों में असर साफ नजर आएगा.
तुला राशि वालों की कम्युनिकेशन स्किल्स मजबूत रहेंगी
आज आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बेहद मजबूत रहेंगी. आप अपनी बात न सिर्फ स्पष्ट रूप से कह पाएंगे, बल्कि सामने वाले को कन्विंस भी कर लेंगे. छोटे भाई-बहनों के साथ आपके संबंध आज और ज्यादा मजबूत होंगे. उनकी ओर से आपको सहयोग और सम्मान दोनों मिलेगा. आपकी दी गई सलाह आज किसी के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है, जिससे आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा.
तुला राशि वालों की लव लाइफ रहेगी अच्छी
प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन बेहद शुभ संकेत दे रहा है. शुक्ल पक्ष की शुरुआत आपके रिश्ते में नई ताजगी और पॉजिटिव एनर्जी लेकर आएगी. यदि कल या पिछले दिनों किसी बात को लेकर मनमुटाव या गलतफहमी हुई थी, तो आज उसे सुलझाने का यह सबसे अच्छा समय है. आज अपनी वाणी और संवाद का सही उपयोग करें. प्यार से कही गई बात आपके पार्टनर का दिल जीत सकती है. आज का दिन अपने पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाएं बनाने, रिश्ते को एक नई दिशा देने के लिए अति उत्तम है.
तुला राशि वालों परिवार के साथ रहेगा तालमेल अच्छा
दाधीच आगे बताते है कि आज परिवार के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा. आज लोग आपकी बातों को गंभीरता से सुनेंगे और आपकी छवि एक समझदार और जिम्मेदार व्यक्ति की बनेगी. सामाजिक स्तर पर मान-सम्मान बढ़ने के संकेत हैं.
तुला राशि वाले करें आज ये महाउपाय
आज रविवार है और शुक्ल पक्ष का पहला दिन, जो यश और कीर्ति बढ़ाने वाला माना जाता है. सुबह स्नान के बाद भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें. जल में थोड़ा सा गुड़ और लाल कुमकुम अवश्य मिलाएं. जल चढ़ाते समय “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का 11 बार जप करें। इस उपाय से चेहरे का तेज बढ़ेगा और समाज में मान-सम्मान स्थापित होगा.
About the Author
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-tula-rashifal-21-december-today-libra-horoscope-in-hindi-turning-point-confidence-success-local18-9983256.html







