Salt Bowl Remedy: आजकल अगर आप वास्तु, एनर्जी हीलिंग या पॉजिटिव लाइफ से जुड़ी वेबसाइट्स और वीडियो देखते हैं, तो एक बात बहुत कॉमन सुनने को मिलती है-नमक की रिमेडी. खासकर टॉयलेट या बाथरूम में कटोरी में नमक भरकर रखने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है. लोग मानते हैं कि नमक घर की नेगेटिव एनर्जी खींच लेता है और माहौल हल्का महसूस होने लगता है. कई घरों में तो ये कटोरी हफ्तों तक वहीं पड़ी रहती है, बिना बदले, बिना हटाए, लेकिन सवाल ये है कि क्या यही सही तरीका है? क्या सिर्फ नमक रख देना ही काफी है, या इसे इस्तेमाल करने का भी एक सही नियम होता है? असल में हर रिमेडी तब ही काम करती है, जब उसे सही समय और सही तरीके से किया जाए, अगर तरीका गलत हो, तो फायदा मिलने की जगह उल्टा असर भी देखने को मिल सकता है. इस आर्टिकल में हम नमक की रिमेडी से जुड़ी पूरी सच्चाई आसान भाषा में समझेंगे, ताकि आप इसे सही ढंग से अपनाकर अपने घर का माहौल बेहतर बना सकें. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
नमक और नेगेटिव एनर्जी का कनेक्शन
नमक को पुराने समय से ही एनर्जी क्लीन करने वाला माना गया है. कहा जाता है कि आसपास मौजूद नेगेटिव आयन को नमक जल्दी पकड़ लेता है. यही वजह है कि कई लोग टॉयलेट, बाथरूम या घर के कोनों में नमक रखते हैं, क्योंकि ये जगहें एनर्जी के लिहाज से भारी मानी जाती हैं.
कटोरी में नमक रखना कितना सही है?
कटोरी में नमक रखना गलत नहीं है, लेकिन इसे हमेशा के लिए रख देना सबसे बड़ी गलती है. नमक का काम नेगेटिव एनर्जी को खींचना है, जमा करना नहीं. एक तय समय के बाद नमक अपनी कैपेसिटी पूरी कर लेता है.

आधे घंटे का नियम क्यों जरूरी है?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नमक को नेगेटिव एनर्जी खींचने के लिए करीब 30 मिनट का वक्त काफी होता है. इस दौरान नमक आसपास की खराब एनर्जी को अपने अंदर ले लेता है, लेकिन अगर आप उसी नमक को घंटों या दिनों तक वहीं छोड़ देते हैं, तो दिक्कत शुरू होती है.
ज्यादा देर रखने से क्या नुकसान हो सकता है?
जब नमक बहुत देर तक पड़ा रहता है, तो जो नेगेटिव एनर्जी उसने पकड़ी होती है, उसे वापस हवा में छोड़ना शुरू कर देता है. ऐसे में जो चीज आपको राहत देने के लिए रखी गई थी, वही परेशानी की वजह बन सकती है. इससे घर में चिड़चिड़ापन, भारीपन या बिना वजह बेचैनी महसूस हो सकती है.

नमक की रिमेडी करने का सही तरीका
अगर आप इस रिमेडी को अपनाना चाहते हैं, तो तरीका बिल्कुल सिंपल रखें:
-एक छोटी कटोरी में साधारण नमक लें
-उसे टॉयलेट या बाथरूम में रखें
-30 मिनट बाद उस नमक को सीधे नाली में बहा दें
-कटोरी को धो लें और अगली बार नया नमक इस्तेमाल करें
पुराना नमक दोबारा कभी यूज न करें.
रोज करना जरूरी है या नहीं?
इस रिमेडी को रोज करना जरूरी नहीं है. हफ्ते में एक या दो बार काफी होता है, खासकर तब जब आपको घर का माहौल भारी लग रहा हो या लगातार नेगेटिव फील आ रही हो.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-salt-bowl-remedy-at-home-right-way-benefits-and-risks-ws-e-9985291.html







