Last Updated:
Vastu For Wealth: साउथ ईस्ट दिशा घर में पैसे और तरक्की का प्रतीक है. रसोई की स्थिति, रंग और सफाई इस दिशा की ऊर्जा को प्रभावित करती है. कूड़ा हटाना, हल्के रंग और हरी पट्टी जैसे उपाय अपनाकर घर में लक्ष्मी जी का आगमन सुनिश्चित किया जा सकता है.
Vastu For Wealth: आजकल घर की ऊर्जा और पैसे की तरक्की को लेकर लोगों की रुचि बढ़ गई है. हम अकसर सोचते हैं कि घर में कुछ बदलाव करने से हमारी लाइफ में कैश फ्लो या भाग्य बदल सकता है. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर का हर कोना किसी न किसी ऊर्जा से जुड़ा होता है. खासकर साउथ ईस्ट डायरेक्शन, जो घर में पैसे और तरक्की का प्रतीक माना जाता है, अगर यह दिशा संतुलित और साफ-सुथरी हो, तो लक्ष्मी जी का आशीर्वाद घर में बना रहता है और कैश फ्लो बढ़ता है. अकसर देखा गया है कि घर में साउथ ईस्ट में रसोई होती है तो यह बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि रसोई अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करती है. अग्नि तत्व मजबूत होने से परिवार में खुशहाली आती है और आर्थिक स्थिति सुधरती है, लेकिन अगर इस दिशा में गंदगी, कबाड़, टॉयलेट या अंधेरा हो तो यह ऊर्जा को बाधित कर सकता है. ऐसे में कुछ आसान उपाय अपनाकर आप इस दिशा की शक्ति को बढ़ा सकते हैं और घर में लक्ष्मी जी का स्वागत कर सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह. (अंकिता काल्पनिक नाम है)
साउथ ईस्ट डायरेक्शन में रसोई का महत्व
साउथ ईस्ट दिशा में रसोई होना सबसे बेहतर माना जाता है. रसोई अग्नि तत्व से जुड़ी होती है और आग का तत्त्व घर में ऊर्जा और गर्माहट लाता है, अगर रसोई साफ और व्यवस्थित हो तो घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. वहीं, अगर वहां कूड़ा, कबाड़ या टूटी-फूटी चीजें रखी हों, तो यह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकती है. ऐसे में कूड़ा तुरंत हटाना चाहिए और रसोई को हमेशा साफ और चमकदार रखना चाहिए.
रंगों और सजावट से ऊर्जा बढ़ाएं
अगर साउथ ईस्ट में नीला या काला रंग ज्यादा है, तो यह दिशा असंतुलित हो सकती है. इसे ठीक करने के लिए हल्के ऑफ-व्हाइट, क्रीम या पिंक रंग का इस्तेमाल करें. ये रंग घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं और पैसे की आवक को बेहतर बनाते हैं.
टॉयलेट की स्थिति और सुधार
अगर साउथ ईस्ट में टॉयलेट है, तो इसे ठीक करने के लिए जमीन पर चारों तरफ 2 इंच की हरी रंग की पट्टी बनाना बहुत असरदार होता है. यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को संतुलित करता है और लक्ष्मी जी को घर में आमंत्रित करता है.

आसान उपाय जो तुरंत असर दिखाते हैं
-घर में रसोई को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें.
-कबाड़ और बेकार चीजें तुरंत हटा दें.
-दीवार और फर्नीचर में हल्के और सकारात्मक रंग का इस्तेमाल करें.
-टॉयलेट की चारों ओर हरी पट्टी बनाएं.
इन आसान उपायों को अपनाकर घर में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाई जा सकती है.
About the Author
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-south-east-direction-home-importance-laxmi-vastu-tips-ws-e-9985513.html







