Vastu Tips: आज के समय में कर्जा लगभग हर दूसरे इंसान की लाइफ का हिस्सा बन चुका है. कोई होम लोन में फंसा है, कोई पर्सनल लोन में, तो किसी पर क्रेडिट कार्ड का भारी बोझ है. मेहनत करने के बाद भी जब महीने के आखिर में हाथ खाली रह जाता है, तो इंसान अंदर से टूटने लगता है. कई बार ऐसा होता है कि इनकम ठीक होती है, फिर भी पैसा टिकता नहीं. जितना आता है, उतना या उससे ज्यादा ईएमआई और ब्याज में चला जाता है. ऐसे में लोग उपाय, टोटके और रास्ते ढूंढते हैं जिससे कर्जे से राहत मिल सके. वास्तु से जुड़े जानकार मानते हैं कि घर की एंट्रेंस यानी मुख्य दरवाज़ा आपकी कमाई, खर्च और कर्जे से सीधा जुड़ा होता है. खासकर कुछ दिशाओं में बनी एंट्रेंस इंसान को धीरे-धीरे आर्थिक दबाव में डाल देती है. इस लेख में हम उसी एंट्रेंस दोष, उसके असर और एक बेहद आसान उपाय के बारे में बात करेंगे, जिसे लोग बिना ज्यादा खर्च के आजमा सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
साउथ दिशा की एंट्रेंस और कर्जे का कनेक्शन
-वास्तु के मुताबिक अगर घर की एंट्रेंस साउथ दिशा में खास पोजिशन, जैसे S5 या S6 ज़ोन में हो, तो यह व्यक्ति की लाइफ में लगातार कर्जा बढ़ा सकती है. ऐसे घरों में रहने वाला इंसान मेहनत तो बहुत करता है, लेकिन उसका पैसा गलत जगह अटक जाता है.
-अकसर देखा गया है कि इनकम का बड़ा हिस्सा सिर्फ ब्याज चुकाने में निकल जाता है. हालत यह हो जाती है कि पुराने लोन का ब्याज देने के लिए नया कर्जा लेना पड़ता है. यही वजह है कि कर्जे का जाल और गहराता चला जाता है.
कैसे पहचानें कि एंट्रेंस कर्जे की वजह बन रही है
अगर आपके साथ ये बातें हो रही हैं, तो एंट्रेंस दोष की संभावना मानी जाती है:
-इनकम ठीक होने के बाद भी सेविंग न होना
-ईएमआई का बोझ लगातार बढ़ना
-एक लोन खत्म होने से पहले दूसरा लोन लेना
-अचानक पैसों की तंगी में फंस जाना
इन संकेतों को हल्के में न लें, क्योंकि कई बार समस्या बाहर नहीं, घर की एंट्रेंस में छिपी होती है.

आसान और सस्ता उपाय: येलो टेप का प्रयोग
-इस दोष को कम करने के लिए एक बहुत ही सिंपल उपाय बताया जाता है. आपको सिर्फ 2 इंच चौड़ी येलो कलर की टेप लेनी है.
-इस टेप को घर की एंट्रेंस के दहलीज वाले हिस्से पर साफ-साफ चिपका दें. ध्यान रखें कि टेप सीधी और पूरी चौड़ाई में लगी हो.
-कहा जाता है कि जिस दिन आप यह टेप लगाते हैं, उसके बाद करीब 48 दिनों के अंदर आपको फर्क दिखने लगता है. कुछ लोगों को ईएमआई में राहत महसूस होती है, तो कुछ को इनकम के नए रास्ते खुलते नजर आते हैं.

क्या सच में असर दिखता है?
-यह उपाय आस्था और वास्तु मान्यताओं पर आधारित है. कई लोग मानते हैं कि येलो रंग पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाता है और नेगेटिव असर को कमजोर करता है.
-हालांकि, सिर्फ उपाय करने से सब कुछ अपने आप नहीं बदलता. खर्चों पर कंट्रोल, सही फाइनेंशियल प्लान और समझदारी भी उतनी ही जरूरी है, लेकिन अगर आप लंबे समय से कर्जे से परेशान हैं, तो यह छोटा सा कदम आपको मानसिक और आर्थिक दोनों तरह से राहत दे सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-home-entrance-vastu-debt-problems-south-facing-door-remedy-ws-e-9985332.html







