Last Updated:
Aaj Ka Mesh Rashifal 22 December 2025 : दैनिक राशिफल की मदद से अगले 24 घंटे में हमारे साथ क्या होगा, हम उसका अंदाजा लगा सकते हैं. कई लोग तो अपने दिन की शुरुआत दैनिक राशिफल जान लेने के बाद ही करते हैं. मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों वाला है. आज व्यवसाय में उन्नति होगी. नौकरी में भी प्रमोशन हो सकता है. रिश्तों में भी प्रेम बना रहेगा. सूर्योदय 7:9 पर और सूर्यास्त 5:29 पर होगा.
Aaj Ka Mesh Rashifal 22 December 2025/मिर्जापुर: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभ से भरा हुआ रहेगा. आज व्यवसाय में उन्नति होगी. नौकरी में भी प्रमोशन के योग हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. रिश्तों में भी प्रेम बना रहेगा. आज हेमंत ऋतु माष पौष है. विक्रम संवत 2082 है. तिथि द्वितीया है, जो 10:54 तक रहेगा. नक्षत्र उत्तराषाढा है. पक्ष शुक्ल है. योग द्रुव है. वार सोमवार है. सूर्योदय 7:9 पर और सूर्यास्त 5:29 पर होगा. शुभ समय 11:58 से लेकर 12:04 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में कोई भी शुभ काम करने से चिरकाल तक फल मिलता है. 12:40 से 1:21 मिनट तक रहेगा. राहुकाल 8:27 से लेकर 9:44 मिनट सुबह तक रहेगा. राहुकाल में कोई नया काम शुरू नहीं करें. अच्छा फल नहीं मिलता है. दिशाशूल पूर्व दिशा में रहेगा.
कारोबारियों की आज चांदी
विंध्यधाम के ज्योतिषाचार्य अखिलेश अग्रहरि Bharat.one से बताते हैं कि मेष राशि में आज चंद्रमा का प्रभाव रहेगा. यह लाभ, पूर्ति, इच्छाशक्ति व मित्रता के लिए लाभप्रद रहेगा. आज आय में वृद्धि का योग हैं. संपत्ति में विस्तार होगा. कामनापूर्ति के योग हैं. मंगल और बृहस्पति के अनुकूल दृष्टि से दिन बेहद ही लाभकारी रहेगा. व्यवसाय में नया ऑर्डर मिल सकता है. ध्यान देने से लाभ ज्यादा होगा. नौकरी में आज प्रमोशन के योग है. इंक्रीमेंट या बोनस भी मिल सकता है. नया पोस्ट हासिल होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. नए आय के स्रोत खुलेंगे. पुराने कारोबार से खूब पैसे आएंगे. निवेश से जुड़ा हुआ कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. इससे लंबे समय तक मुनाफा होगा.
कैसी रहेगी सेहत
अखिलेश अग्रहरि के मुताबिक, सेहत आज सामान्य रहेगी और उत्साह बना रहेगा. पुरानी बीमारी से राहत के संकेत मिल सकते हैं. ज्यादा काम की वजह से नींद में कमी हो सकती है. इसका विशेष ध्यान दें. आज हल्का भोजन लें और भरपूर नींद लें, जिससे मानसिक थकान दूर होगी और ऊर्जा बनी रहेगी. योग और ध्यान करें, इससे दिन अच्छा रहेगा.
रिश्तों का क्या
अखिलेश अग्रहरि बताते हैं कि मेष राशि के जातकों का दिन आज दोस्तों के साथ गुजारेगा. सोशल होने से विशेष फायदा मिलेगा और दोस्तों से आज खूब प्रेम और स्नेह मिलेगा. पार्टनर के साथ भविष्य की योजना बनेगी. अविवाहित लोगों को दोस्तों के माध्यम से अच्छे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जहां रिश्तों की बात भी आगे बढ़ेगी. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. किसी रिश्तेदार का आगमन हो सकता है. घर में शुभ समाचार मिलने की सम्भावना है.
शुभ रंग और अंक
मेष राशि के लिए शुभ अंक 11 व भाग्यांक 6 रहेगा. शुभ रंग हरा होगा. उत्तर दिशा में यात्रा करने से शुभ फल प्राप्त होंगे. आज मेष राशि के जातक उपाय के तौर पर विष्णु को तुलसी जल अर्पित करें. ओम नमो: भगवते वासुदेवाय का 21 या 108 बार जाप करें. किसी जरूरत मंद की सहायता करें. लाभ मिलेगा. इससे सामाजिक प्रतिष्ठा भी प्राप्त होगी और आर्थिक लाभ भी होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mesh-rashifal-22-december-today-aries-horoscope-love-career-business-local18-9985664.html







