Last Updated:
Ayurvedic Remedies for Dental Problems : दांतों और मसूड़ों से जुड़ी बीमारियों के घरेलू इलाज बेहद कारगर होते हैं. आगे आलेख में दंत रोगों से राहत के लिए पारंपरिक घरेलू नुस्खों का विस्तार से उल्लेख किया गया है. इस टिप्स को अपनाकर आप अपनी दांत और मसूड़ों से जुड़ी परेशानियों से काफी हद तक मुक्ति पा सकते हैं.
पटना. पुराने आयुर्वेदिक ग्रंथों और घरेलू उपचारों पर आधारित जानकारियों में दांत दर्द, पायरिया, मसूड़ों की सूजन और मुंह की दुर्गंध जैसी समस्याओं के लिए नीम, लौंग, कपूर, सेंधा नमक, तुलसी, हल्दी और सरसों के तेल जैसे प्राकृतिक तत्वों के प्रयोग बताए गए हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, ये नुस्खे पीढ़ियों से लोक जीवन का हिस्सा रहे हैं और आज भी ग्रामीण व पारंपरिक समाज में प्रचलित हैं. हालांकि आधुनिक चिकित्सा के दौर में इन्हें सावधानी और समझदारी के साथ अपनाने की सलाह दी जाती है. आइए आगे हम जानते हैं कि कैसी परेशानी में किस तरह के घरेलू नुस्खे आजमाए जा सकते हैं.
आधुनिक दवा से पहले लोकप्रिय थे ये इलाज
- कपूरकी गोली अथवा लौंग या सरसोंके तेल या बड़के दूधमें भिगोया हुआ रूई का फाया अथवा धौरी तली हुई हींगकी उकड़ी दांतके नीचे रखनेसे दाढ़ के दर्द में आराम मिलता है.
- मुंहसे यदि दुर्गन्ध आती है, तो मुलेठी पाउडर एवं इलायची पाउडर दस ग्राम भोजनके बाद कुल्ला करके लेने से दुर्गन्ध दूर होती है.
- नीम के कड़वे पत्ते और जरा-सी हींग मिलाकर चबाने से तथा उसके रसको चूसने से पेट और दांत के कीड़े नष्ट हो जाते हैं.
- सरसोंके तेल में सेंधा नमक मिलाकर दांतों पर लगानेसे दांतों से निकलती हुई दुर्गन्ध एवं रक्त बन्द होकर दांत मजबूत हो जाता है तथा पायरिया जड़मूल से निकल जाता है.
- एक कप पानीमें आधा चम्मच सेंधा नमक मिलाकर नित्य सवेरे पहले कुल्ला करने से दांतों के हर प्रकारके रोगोंसे बचाव होता है.
- तिलके तेलमें पीसा हुआ नमक मिलाकर उंगलियों से दांतोंको रोज घिसनेसे दांत स्वच्छ जानेकी पीड़ा दूर हो जायगी.
- भोजनके बाद गाजरको चबाकर खाने से मुंह में उपस्थित हानिप्रद कीटाणु नष्ट हो जाते हैं. गाजरका नियमित सेवन करनेसे मसूड़ों का रक्तस्राव दूर होता है.
- कोमल नीम की ताजी पत्तियां काली मिर्च और काला नमक मिलाकर पीस लें और प्रतिदिन सेवन करनेसे पायरिया तथा मुंह की दुर्गन्ध मिटती है.
- जीरा, सेंधा नमक, हरड़, दलचीनी, दक्षिणी सुपारीको समभागमें लेकर बन्द बर्तनमें जलाकर पीस लें, इसका नियमित मंजन करनेसे पायरियाके कीटाणु नष्ट हो जाते हैं.
- पायरिया के रोगी को हमेशा पेट साफ रखना चाहिए और अधिक से अधिक मात्रा में हरी सब्जियों तता फलों का सेवन करना चाहिए.
- मूली के रस में नमक मिलाकर दांतों और मसूड़ों पर रगड़ें. इससे दांतों में चमक आती है. दातों का एनामेल सुरक्षित रहता है तथा दांत मजबूत होते हैं.
- दांतों में दर्द होनेपर तुलसी के पत्ते और काली मिर्च पीसकर गोली बनाकर दर्द वाले स्थान पर रखें तो आराम मिलेगा.
- नित्य भोजन के बाद एक लौंग मुंह में रखकर चूसने से मुंहसे बदबू आना बन्द हो जाती है तथा दुर्गन्धयुक्त रोग दूर होते हैं.
- एक गिलास पानी में एक नींबूका रस मिलाकर प्रातः कुल्ले करने से मुंह की दुर्गन्ध दूर होती है. दो सप्ताह करें.
- भुना हुआ जीरा, सेंधा नमक समान मात्रा में मसूड़ों पर लगानेसे लाभ होता है.
- दांतों में कीड़ा लगने की शिकायत हो तो नित्य रातमें मामूली-सा कपूर मुंह में रखकर सोयें.
- दांतमें दर्द होने पर अदरक का टुकड़ा नमक के साथ दांतके नीचे दबाने से आराम मिलता है.
- तुलसी की पत्ती चबाने से मुंह की दुर्गन्ध दूर होती है.
- रात्रिको सोते समय नाभि पर कोई खाद्य तेल लगायें, लाभ होगा.
- महीन पीसा और कपड़ छान किये हुए सेंधा नमक में गुग्गुल सरसों तेल मिलाकर प्रातः उंगलियों से हलके-हलके, दांतों और मसूड़ों पर मालिश करें एवं बाद में ठण्डे या गुनगुने पानी से कुल्ले कर लें. इससे दांतों की समस्त तकलीफों में आराम मिलता है.
- बबूल की लकड़ी के कोयले एवं लौंग महीन पीसकर सुबह-शाम मंजन करने से दांत साफ तथा दुर्गन्धरहित हो जाते हैं.
दांत और मसूड़ों के दर्द में कारगर घरेलू उपाय
About the Author

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ayurvedic-home-remedies-for-teeth-and-gum-problems-daant-dard-pyariya-experts-advice-ws-eln-9987210.html







