News Year 2026 Vastu Tips: साल 2025 की विदाई और नए साल 2026 के स्वागत के कुछ दिन शेष बचे हैं. इस दौरान जातकों पर कई शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. दरअसल, नया साल कई सारी नई उम्मीदें लेकर आता है. इसलिए हर व्यक्ति को नए साल से आशा होती है कि इस साल किस्मत साथ देगी और सारे काम ठीक से पूरे होंगे. लेकिन, कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनको हर साल निराशा ही हाथ लगती है. अगर आप भी अपना भाग्य नए साल में चमकाना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपके सारे काम आसानी से पूरे हों. तो आपको नए साल के पहले दिन एक आसान उपाय करना होगा. इस उपाय को करने से आपकी किस्मत के द्वार खुल सकते हैं. अब सवाल है कि आखिर, नए साल के पहले दिन क्या उपाय करें, जिससे किस्मत देने लगे साथ? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
नए साल के पहले दिन का पावरफुल उपाय
घर में सुख-समृद्धि बनी रहे, इसके लिए लोग क्या से क्या नहीं करते. लेकिन इसके बाद भी कुछ ना कुछ परेशानी बनी ही रहती है. लेकिन, आपको बता दें कि, इन परेशानियों से निजात पाने के तरीके वास्तु शास्त्र में उपलब्ध हैं. शास्त्रों के मुताबिक, नए साल के पहले दिन सुबह-सुबह स्नान के बाद घर के मुख्य द्वार पर पानी से भरा बर्तन रखें. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, ऐसा करने वाले जातकों के घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और नकारात्मक शक्तियां नष्ट होती हैं.

नए साल पर दरवाजे पर पानी का बर्तन रखने के लाभ
नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी: पानी को वैज्ञानिक ही नहीं, अपितु वास्तु शास्त्र में भी अहम माना गया है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पानी को ऐसा स्रोत माना जाता है जो घर की नकारात्मक ऊर्जाओं को नष्ट करने में मदद करता है. इसलिए घर के मुख्य द्वार पर पानी से भरा बर्तन रखने की सलाह दी जाती है.
बुरी शक्तियों को रोके: ऐसा करने से बुरी शक्ति को मुख्य द्वार के भीतर आने से रोकता है और घर के लोगों को दुर्भाग्य से बचाता है. इसके अलावा यह आपके जीवन को कई अन्य समस्याओं से बचाने में मदद कर सकता है. यह आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
वातावरण शुद्ध बनाए: वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए आप घर के मुख्य द्वार पर पानी से भरा बर्तन रख सकते हैं. यह घर आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए भी एक अच्छा तरीका हो सकता है. घर में प्रवेश करते समय पानी का कटोरा मेहमानों के लिए एक अच्छा दृश्य प्रस्तुत करता है.
नए साल पर पानी का भरा बर्तन रखने के नियम
– बर्तन ऐसी सामग्री से बना होना चाहिए जो वास्तु शास्त्र के अनुकूल हो जैसे तांबा या पीतल.
– नियमित रूप से बर्तन का पानी बदला जाना चाहिए और कटोरे को भी साफ अच्छ से साफ करें.
– घर के दरवाजे पर पानी का बर्तन रखने लिए किसी वास्तु विशेषज्ञ से उचित स्थान का चयन कराएं.
– बर्तन को किसी मेज या चौकी पर रखना ज्यादा उचित होगा, ताकि मेहमानों को आसानी से दिखाई दे.
– घर के दरवाजे पर पानी का बर्तन रखने से पहले ध्यान रखें कि सीधी धूप या गर्मी के पास रखने से बचें.







