Last Updated:
कुंभ राशि वालों के लिए 23 दिसंबर 2025 का दिन धैर्य और समझदारी से आगे बढ़ने का संकेत देता है. लव लाइफ में हल्का तनाव रह सकता है, लेकिन संवाद से स्थिति संभल जाएगी. करियर में आपकी पहचान बनी रहेगी, वहीं स्वास्थ्य में पैरों से जुड़ी समस्या पर ध्यान देना जरूरी है. खर्च बढ़ सकते हैं, इसलिए सावधानी रखें और हनुमान जी के उपाय लाभ देंगे.
Kumbh Rashifal 23 December 2025 : कुंभ राशि के जातकों के लिए यह दिन कई महत्वपूर्ण संकेत लेकर आ रहा है. मंगलवार का यह दिन जहां एक ओर धैर्य और संयम की परीक्षा ले सकता है, वहीं दूसरी ओर करियर और रिश्तों के लिहाज से सकारात्मक अवसर भी देगा. छत्तीसगढ़ की जानी-मानी ज्योतिषाचार्या एवं टैरो रीडर शक्ति के अनुसार, आज कुंभ राशि वालों को सोच-समझकर फैसले लेने की जरूरत है. भावनाओं पर नियंत्रण और सही दिशा में किया गया प्रयास आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा.
लव लाइफ: भावनात्मक उतार-चढ़ाव संभव
आज कुंभ राशि वालों की प्रेम जीवन में थोड़ी परेशानी देखने को मिल सकती है. किसी बात को लेकर गलतफहमी या संवाद की कमी तनाव बढ़ा सकती है. बेहतर होगा कि आप खुलकर बातचीत करें और धैर्य से काम लें. सिंगल लोगों के लिए पुराने रिश्ते या यादें मन को विचलित कर सकती हैं.
करियर और कामकाज: पहचान बनी रहेगी
करियर के मोर्चे पर दिन संतुलित और सकारात्मक रहेगा. आप जो भी करना चाहते हैं, उसमें आपका वजूद और पहचान बनी रहेगी. कार्यस्थल पर आपकी सोच और मेहनत को सराहा जा सकता है. नए अवसरों पर नजर रखें, लेकिन जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला न लें.
स्वास्थ्य: पैरों से जुड़ी समस्या से रहें सतर्क
स्वास्थ्य के लिहाज से आज सावधानी जरूरी है. विशेषकर पैरों से जुड़ी तकलीफ या थकान परेशान कर सकती है. लंबे समय तक खड़े रहने या ज्यादा चलने से बचें. योग, हल्की स्ट्रेचिंग और पर्याप्त आराम आपको राहत देगा.
पारिवारिक जीवन और आर्थिक स्थिति: खर्च बढ़ सकते हैं
परिवार में आज खर्चों में बढ़ोतरी संभव है, इसलिए बजट पर ध्यान देना जरूरी है. अनावश्यक खर्च से बचें और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही आर्थिक निर्णय लें. परिवार के साथ समय बिताने से मानसिक सुकून मिलेगा.
लकी कलर और शुभ संकेत
आज कुंभ राशि वालों के लिए लकी नंबर – फोन नंबर से जुड़ा रहेगा और लकी कलर – रेड माना जा रहा है. लाल रंग का उपयोग आपके आत्मविश्वास को बढ़ा सकता है.
उपाय: मिलेगा मानसिक और आध्यात्मिक लाभ
आज हनुमान मंदिर जाकर लाल रंग की मौली धागे में गुलाल लगाकर दीप जलाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और मन को शांति मिलेगी. इसके साथ ही चमेली के तेल का उपयोग करना भी शुभ फल दे सकता है. कुल मिलाकर, 23 दिसंबर 2025 का दिन कुंभ राशि वालों के लिए धैर्य, समझदारी और सही दिशा में किए गए प्रयासों का फल देने वाला साबित हो सकता है.
About the Author
सुमित वर्मा, Bharat.one में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aquarius-horoscope-december-23-2025-today-rashifal-career-strengthening-of-relationships-love-local18-9988836.html







