Tuesday, October 28, 2025
24 C
Surat

पुत्रदा एकादशी से ग्रहों के सेनापति कर रहे हैं नक्षत्र परिवर्तन, 3 राशि के जातकों के बदलेंगे दिन, मंगल देव की बरसेगी कृपा!


हाइलाइट्स

इस वर्ष यह एकादशी 16 अगस्त, शुक्रवार को मनाई जा रही है. 16 अगस्त को मंगल देव सुबह 04 बजकर 51 मिनट पर मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे.

Putrada Ekadashi 2024 Lucky Zodiac : सावन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है. इस वर्ष यह एकादशी 16 अगस्त, शुक्रवार को है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, पुत्रदा एकादशी पर मंगल देव नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. इसका असर वैसे तो पूरी 12 राशियों पर होगा, जिसमें किसी पर शुभ तो किसी पर बुरा प्रभाव भी होगा. लेकिन तीन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा, कौन सी हैं वे तीन राशियां? आइए जानते हैं.

वर्तमान में मंगल देव रोहिणी नक्षत्र में विराजमान हैं और 15 अगस्त तक रहे थे. इसके बाद 16 अगस्त को मंगल देव सुबह 04 बजकर 51 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र से निकलकर मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे और 05 सितंबर तक यहीं रहेंगे. इसके बाद वे आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. जबकि 26 अगस्त को मंगल देव राशि परिवर्तन करेंगे और वे वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. फिलहाल, जानते हैं 3 लकी राशियों के बारे में.

1. वृषभ राशि
मंगल देव के नक्षत्र परिवर्तन करने से वृषभ राशि के जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसेगी. इस समय में आपके सभी कार्य सफल होंगे. वहीं राशि परिवर्तन के दौरान मंगलदेव आपके द्वितीय भाव में गोचर करेंगे. इससे आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी और धन संबंधी परेशानी खत्म होगी, साथ ही धार्मिक यात्रा के योग भी बनेंगे.

2. मिथुन राशि
इस महीने में मंगल देव मिथुन राशि में गोचर करेंगे. इससे आपको बड़ा लाभ मिलने वाला है. हालांकि इस समय में आपको अपनी वाणी पर संयम रखना ​होगा. वहीं मंगल देव के नक्षत्र और राशि परिवर्तन से आपके स्वभाव में व्यापक बदलाव देखने को मिल सकता है. इस समय में आप हर रोज हनुमान जी की पूजा के समय चालीसा का पाठ करें.

3. मकर राशि
इस राशि के जातकों पर मंगल देव की विशेष कृपा वैसे तो हमेशा बनी रहती है लेकिन पुत्रदा एकादशी के बाद इसमें और भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. इस समय में आपके बिगड़े हुए काम बनेंगे और स्वास्थ्य से संबंधी समस्याएं भी दूर होंगी. यह वो समय होगा, जब आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/putrada-ekadashi-2024-mangal-dev-kar-rahe-nakshatra-parivartan-luck-will-shine-people-of-3-zodiac-signs-8603216.html

Hot this week

मंगलवार को जरूर करें हनुमान भजन? मन रहेगा शांत, बिना रोकटोक हो जाएगा सारा काम

https://www.youtube.com/watch?v=MfiD_cq-xAw मंगलवार को हनुमान जी का भजन करना अत्यंत...

Gujarat street food Aamras sweet dish। गुजराती स्ट्रीट फूड सेव खमण डिश

Gujarat Street Food: भारत की बात हो और...

Topics

मंगलवार को जरूर करें हनुमान भजन? मन रहेगा शांत, बिना रोकटोक हो जाएगा सारा काम

https://www.youtube.com/watch?v=MfiD_cq-xAw मंगलवार को हनुमान जी का भजन करना अत्यंत...

Love horoscope today 28 October 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 28 अक्टूबर 2025

गणेशजी कहते हैं कि मेष राशि वालों के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img