Last Updated:
New Year Celebration in korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अपनी औद्योगिक विरासत के साथ-साथ अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी प्रसिद्ध है. इस साल नए साल का जश्न प्रकृति की भेंट पर मनाएं. ये 7 जगहें आपकी ट्रिप को यादगार बनाएंगी और बजट के भीतर रहेंगी.

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अपनी औद्योगिक विरासत के साथ-साथ अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी प्रसिद्ध है. इस साल नए साल का जश्न प्रकृति की भेंट पर मनाएं. ये 7 जगहें आपकी ट्रिप को यादगार बनाएंगी और बजट के भीतर रहेंगी.

बुका: अंबिकापुर रोड पर स्थित बुका मॉरीशस जैसे दृश्यों से भरा हुआ है. यहां नौका सवारी, ग्लास हाउस और लेक हाउस में ठहरने के अमूल्य अनुभव आपको भागे ले जाएंगे.

चैतुरगढ़: छत्तीसगढ़ का “कश्मीर” कहे जाने वाले 3060 फीट ऊंचे चैतुरगढ़ डेरा में 11वीं शताब्दी के पुरातन किले और निर्माण के अद्भुत दृश्य से घिरा हुआ है. यहां बर्फीली हवा के साथ नए साल की शुरूआत करें.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

केंदई फॉल: 75 फीट ऊंचा केंदई जलप्रपात “छत्तीसगढ़ के कपिलधारा” कहा जाता है.यहां झूलाओं पर बैठकर सैर करें, या फिर पैदल यात्रा कर ताजगी भरे झरने को लुटाएं.

रानी झरियाः अजगर बहार के जंगल में छिपा हुआ रानी झरिया जलप्रपात है.3 किमी के पैदल यात्रा के बाद आपको एक अद्भुत सुंदरता नजर आएगी.

देवपहरीः राम-लक्ष्मण-सीता जी की मान्यता वाला गोविंद झुंझ जलप्रपात शामिल है.यहां राम के पदचिन्ह भी मौजूद हैं। पवित्र जगह पर नए साल का जश्न विशेष बन जाएगा.

नकिया जलप्रपातः देवपहरी के पास स्थित नकिया जलप्रपात अब टूरिस्ट को अपनी ओर खींच रहा है. इधर के सफर आपके नए साल को अद्वितीय बना सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-new-year-budget-trip-korba-7-best-places-heavenly-feel-local18-ws-l-9990572.html







