Last Updated:
Udaipur Best New Year Celebration Spot: उदयपुर शहर दुनिया की खूबसूरत शहरों में से एक है और यहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लाखों सैलानी पहुंचते है, अगर आप नए साल की शुरुआत शांति, प्रकृति और खूबसूरती के साथ करना चाहते हैं, तो उदयपुर की ये पांच जगहें आपके न्यू ईयर को जरूर यादगार बना देंगी.. अरावली की पहाड़ियों में बसा यह शहर न्यू ईयर पर और भी खास नजर आता है.

नए साल का स्वागत अगर यादगार बनाना है, तो झीलों की नगरी उदयपुर से बेहतर जगह शायद ही कोई हो. अरावली की पहाड़ियों में बसा यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरों और शांत वातावरण के कारण हर मौसम में पर्यटकों को आकर्षित करता है. न्यू ईयर के मौके पर उदयपुर और भी खास हो जाता है. अगर आप भी नए साल की शुरुआत सुकून और खूबसूरती के साथ करना चाहते हैं, तो उदयपुर की ये पांच जगहें जरूर घूमिए.

सबसे पहले बात करते हैं फतेहसागर झील की. यह झील उदयपुर की पहचान मानी जाती है. नए साल के दिन यहां सुबह से ही रौनक दिखाई देती है. लोग मॉर्निंग वॉक, साइक्लिंग और योग करते नजर आते हैं, वहीं दिन चढ़ने के साथ पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है. शाम के समय झील में बोटिंग और अरावली की पहाड़ियों के बीच डूबता सूरज देखने का अनुभव बेहद सुकून भरा होता है.

दूसरे नंबर पर पिछोला झील आता है. यह झील अपनी ऐतिहासिक और शाही पहचान के लिए जानी जाती है. झील के बीच स्थित लेक पैलेस और जग मंदिर न्यू ईयर के दिन खास आकर्षण का केंद्र रहते हैं. शाम के समय पिछोला झील के किनारे बैठकर शहर की लाइट्स और पानी में पड़ती परछाइयों को देखना बेहद रोमांटिक अनुभव देता है. कई लोग यहां बोट राइड के जरिए नए साल का स्वागत करना पसंद करते हैं.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

तीसरी खास जगह है सज्जनगढ़ पैलेस (मानसून पैलेस). अरावली की ऊंची पहाड़ी पर स्थित यह पैलेस उदयपुर शहर का सबसे खूबसूरत व्यू प्वाइंट माना जाता है. न्यू ईयर पर यहां से पूरा शहर एक साथ नजर आता है. खासकर सनसेट और शाम के समय शहर की जगमगाती रोशनियां मन को मोह लेती हैं. युवाओं और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह बेहद पसंदीदा है.

चौथे नंबर पर आता है दूध तलाई. पिछोला झील के किनारे स्थित दूध तलाई गार्डन शांत और सुकून भरा माहौल प्रदान करता है. यहां से लेक पैलेस और सिटी पैलेस का शानदार नज़ारा दिखाई देता है. न्यू ईयर के दिन परिवार और दोस्तों के साथ यहां बैठकर समय बिताना बेहद खास अनुभव होता है. कम भीड़ और साफ-सुथरा वातावरण इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

पांचवीं और अंतिम खास जगह है नेहरू गार्डन. फतेहसागर झील के बीच स्थित यह गार्डन बोटिंग के जरिए पहुंचा जाता है. हरियाली, खुला वातावरण और झील के बीच स्थित होने के कारण यह जगह न्यू ईयर पर अलग ही अनुभव देती है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर उम्र के लोगों के लिए यह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-new-year-celebration-udaipur-best-places-fatehsagar-pichola-sajjangarh-tourism-local18-9990240.html







