Last Updated:
Famous Churches in Delhi : पूरी दुनिया में क्रिसमस बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आप इस खास दिन पर चर्च जा सकते हैं. आइए और जानते हैं…
Famous Churches in Delhi : पूरी दुनिया में क्रिसमस बहुत उत्साह से मनाया जाता है. आप दिल्ली में भी फेस्टिव माहौल देख सकते हैं. यहां के सभी चर्च बहुत सुंदर ढंग से सजाए गए हैं, जिससे एक शानदार नज़ारा बनता है. तो, अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आप इस खास दिन पर इन चर्चों में जा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
ये हैं दिल्ली के 5 सबसे मशहूर चर्च-
Sacred Heart Cathedral Church
यह चर्च 1930 में दिल्ली में बनाया गया था. इसे दिल्ली के सबसे मशहूर चर्चों में से एक माना जाता है. खास बात यह है कि इसका आर्किटेक्चर लंदन के चर्चों जैसा है. यह चर्च दो खास मौकों पर बहुत खूबसूरती से सजाया जाता है. एक तो ईस्टर पर और दूसरा क्रिसमस पर. इसलिए इस बार आप यहां पर जा सकते हैं.
St. James’ Church
यह वह चर्च है जहां भारत के वायसराय 1931 तक रेगुलर आते थे. कई दूसरी ज़रूरी हस्तियाँ भी इस चर्च में आ चुकी हैं, जिनमें 1961 में महारानी एलिजाबेथ II और 1995 में कैंटरबरी के आर्कबिशप शामिल हैं। हर क्रिसमस पर, कई बड़े VIP भी इस चर्च में आते हैं। यह कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के बहुत पास है.
St. Luke’s Church
यह चर्च खासतौर पर साउथ दिल्ली में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. यह दिल्ली में भी बाकी सभी चर्चों के मुकाबले कई ज्यादा खूबसूरत भी है. यह चर्च दिल्ली में 1978 में बनाई गई थी. क्रिसमस के दिनों में इस चर्च में खूबसूरती में और भी ज्यादा चार चांद लग जाते हैं. यह चर्च दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन के बिल्कुल पास है.
St. Stephen’s Church
यह चर्च दिल्ली के सबसे पुराने चर्चों में से एक माना जाता है. इसे लगभग 150 साल पहले बनाया गया था. यह दिल्ली के सबसे मशहूर चर्चों में से एक है और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के बहुत पास है.
The Cathedral Church of the Redemption
इस चर्च की नींव 1927 में भारत के गवर्नर-जनरल और वायसराय लॉर्ड इरविन ने रखी थी. कई सालों के कंस्ट्रक्शन के बाद, यह चर्च 1931 में आम लोगों के लिए खोला गया. यह दिल्ली में सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन के बहुत पास है.
Disclaimer : इस खबर में दी गई जानकारी और सलाह एक्सपर्ट्स से बातचीत पर आधारित है. यह सामान्य जानकारी है, पर्सनल सलाह नहीं. इसलिए किसी भी सलाह को अपनाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. किसी भी नुकसान के लिए News-18 जिम्मेदार नहीं होगा.
About the Author

With more than 4 years above of experience in Digital Media. Currently I am working with News 18. Here, I am covering Hyperlocal News, Agriculture, Lifestyle, Health & Wellness, Beauty, Fashion, Religion an…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-christmas-eve-these-are-5-of-the-most-famous-churches-in-delhi-where-you-can-celebrate-christmas-with-your-family-ws-e-9994151.html







