Last Updated:
Numerology Number 5 Personality Traits: अंक ज्योतिष एक प्राचीन और रहस्यमयी विद्या है, जो संख्याओं के माध्यम से सामने वाले के गुण-दोष के साथ साथ व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जान सकते हैं. अंक ज्योतिष के माध्यम से आज हम आपको उन मूलांक वालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी दिलफेंक होते हैं और बीच रास्ते में ही किसी ना किसी से प्यार हो जाता है.

कई लोगों को आपने देखा होगा कि उनको एक दिन में 5 से 6 बार प्यार हो जाता है. ये रास्ते में हों, ऑफिस में हों या फिर किसी भी काम में हों, ये अगर किसी को देख लें तो उनको प्यार हो जाता है. ये सामने वाले को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते और बातें तो इतनी बड़ी बड़ी करते हैं कि क्या ही करें. ऐसे में कहीं आपका पार्टनर तो ऐसा नहीं है इसके लिए आप अंक ज्योतिष से जान सकते हैं. अंक ज्योतिष की मानें, तो हमारे जीवन पर हमारी जन्मतिथि का बहुत गहरा असर पड़ता है. इसलिए अगर आप जानते हैं कि किसी का मूलांक 5 है, तो बस समझ जाइए कि ये लोग दिलफेंक आशिक होते हैं और प्यार में पड़ने में एकदम तेज होते हैं. आइए जानते हैं मूलांक 5 वालों के बारे में खास बातें…

जब प्यार की बात आती है, तो मूलांक 5 वाले अलग ही लेवल के रोमांटिक होते हैं. किसी को भी इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते और बातों से ही सामने वालों को पूरी तरह ध्वस्त कर देते हैं. डेटिंग हो या छोटे-मोटे रोमांटिक मैसेज, ये हमेशा नए तरीकों से अपने प्यार का इजहार करना जानते हैं. लेकिन, इनके साथ रिलेशनशिप थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है. ये खुद को किसी एक रिलेशन में बांधने में जल्दी विश्वास नहीं करते.

दिलफेंक आशिक होने का मतलब ये नहीं कि ये लोग बेवफा हैं. बस इनके प्यार में उतरने का तरीका थोड़ा अलग है. ये जल्दी प्यार में पड़ते हैं, लेकिन साथ ही चीजों को ज्यादा सीरियस नहीं लेते. इन्हें अपनी स्वतंत्रता बहुत प्यारी होती है और ज्यादा समय तक किसी से बंध नहीं सकते. ये अपने मन के मालिक होते हैं इसलिए ये जिंदगी भर साथ देंगे, ऐसा कहना मुश्किल है. यह कब आपको धोखा दे देंगे, पता भी नहीं चलेगा.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

लड़कों की बात करें, तो ये किसी पार्टी या डेट पर जाने से कभी नहीं चूकते. नया दोस्त बने या नया अनुभव मिले, ये हमेशा तैयार रहते हैं. ऐसे लोग मिलते ही अपने चार्म से सामने वाले को आकर्षित कर लेते हैं. मूलांक 5 वाले लोग किसी भी बातचीत में अपने चार्म से दूसरों को खींच लेते हैं. इनकी बातें मजेदार होती हैं और ये हमेशा लोगों के मूड को अच्छा कर देते हैं. अगर आप इनके साथ रह रहे हैं, तो लाइफ कभी बोरिंग नहीं होती. ये नए अनुभवों, नए दोस्त और नई चीजों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/dharm/mulank-5-numerology-characteristics-mulank-5-people-are-very-romantic-and-flirtatious-ws-kl-9994205.html







