Sunday, December 7, 2025
24 C
Surat

डेंगू और टायफाइड के लिए बहुत फायदेमंद है पपीते के पेड़ का ये हिस्सा, ऐसे करें इस्तेमाल


रिपोर्ट- हिना आजमी

देहरादून: बरसात के दिनों में डेंगू, टाइफाइड जैसी बीमारियां आम होती हैं. लोग इससे काफी परेशान होते हैं. इन बीमारियों में बुखार होने पर उनके शरीर में दर्द, अकड़ाहट आदि होती है. इन परेशानियों को दूर करने में पपीते के पत्तों का उपयोग कारगर साबित हो सकता है. वैसे तो पपीते के पत्ते के कई फायदे हैं लेकिन डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के बुखार में यह रामबाण इलाज होता है. पपीते के पत्ते का अर्क निकालकर उसमें नींबू के रस का सेवन करने से बुखार छूमंतर हो जाता है.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ सिराज सिद्दीकी ने Bharat.one को जानकारी देते हुए कहा कि पपीते के पत्तियों में एंटीडेंगू, एंटीकैंसर, एंटीडायबिटिक, न्यूरोप्रोटेक्टिव और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है. उन्होंने बताया कि मलेरिया और डेंगू बुखार से राहत के लिए पपीते के पत्ते उबालकर सेवन कर सकते हैं.

पपीते के पत्तों का रस वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों में प्लेटलेट काउंट और व्हाइट व रेड ब्लड सेल्स को बढ़ाने में मदद करता है. उन्होंने बताया कि पपीते के पत्तों में सैपोनिन्स, फेनोलिक यौगिक, अमीनो एसिड, लिपिड,ग्लाइकोसाइड्स, फ्लेवोनोइड्स, एल्कलॉइड्स, कार्बोहाइड्रेट, एंजाइम, विटामिन और खनिज भरपूर मात्रा में होते हैं. डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड के मरीजों के लिए पपीते के पत्तों का रस फायदा करता है. एक मरीज को 30 मिली अर्क को आधे कप गुनगुने पानी के साथ सेवन कर ले. इसका स्वाद कड़वा होता है इसलिए आप थोड़ा सा गुड़ भी ले सकते हैं.

बालों की ग्रोथ में भी फायदेमंद है पपीते के पत्ते का रस
पपीते के पत्तों का रस बुखार के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. आप पपीते के पत्तों का रस निकालकर उसमें नारियल तेल और नींबू का रस मिलाकर अपने बालों पर लगाएंगे तो यह हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है. आप इसे हफ्ते में दो बार प्रयोग करेंगे तो अच्छा रिजल्ट मिलेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-papaya-leaf-juice-is-a-very-successful-treatment-for-dengue-fever-8633190.html

Hot this week

vastu tips 2026 for buying new home important vastu rules। घर खरीदने के वास्तु नियम

Vastu Tips 2026: नया घर खरीदना हर इंसान...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img