Monday, December 8, 2025
30 C
Surat

अमीर हो या गरीब, दुनिया के अधिकतर लोगों में 15 पोषक तत्वों की भारी कमी ! नई स्टडी में बड़ा खुलासा


Nutrients Deficiency Study News: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कई पोषक तत्वों की जरूरत होती है. अगर बॉडी में पर्याप्त न्यूट्रिएंट्स नहीं पहुंचेगे, तो कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. अक्सर माना जाता है कि पोषक तत्वों की कमी गरीब देशों में ज्यादा होती है, लेकिन एक हालिया स्टडी में बेहद हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. नई रिसर्च से पता चला है कि दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी जरूरी माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की कमी से जूझ रही है. अमीर हों या गरीब, सभी देशों में पोषक तत्वों की कमी लोगों की सेहत को बर्बाद कर रही है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक नई स्टडी में पता चला है कि दुनिया के 60 फीसदी से ज्यादा लोग कैल्शियम, आयरन, विटामिन C और विटामिन E समेत कई पोषक तत्वों की कमी से जूझ रहे हैं. खास बात यह है कि यूरोपीय देशों में भी हालात बदतर मिले हैं. शोध करने वाले वैज्ञानिकों ने 15 प्रमुख माइक्रोन्यूट्रिएंट्स कैल्शियम, आयोडीन, आयरन, राइबोफ्लेविन, फोलेट, जिंक, मैग्नीशियम, सेलेनियम, थायमिन, नियासिन और विटामिन A, विटामिन B6, विटामिन B12, विटामिन C और विटामिन E के अनुमानित ग्लोबल कंजप्शन का एनालिसिस किया. इसमें हैरान करने वाली बातें सामने आईं.

रिसर्चर्स ने बताया कि विश्व के 68% लोगों में आयोडीन की कमी, 67% लोगों में विटामिन E की कमी, 66% लोगों में कैल्शियम की कमी और 65% लोगों में आयरन की कमी है. कैल्शियम का सेवन उत्तरी अमेरिका, यूरोप और मध्य एशिया में काफी कम देखने को मिला. विश्व की आधी से अधिक जनसंख्या को राइबोफ्लेविन, फोलेट और विटामिन C और विटामिन B6 भी कम मात्रा में मिल रहे हैं. नियासिन की कमी केवल 22% लोगों में थी, जबकि थायमिन (30%) और सेलेनियम (37%) लोगों में जरूरत से कम था.

खास बात यह है कि महिलाओं में पुरुषों की तुलना में आयोडीन, विटामिन B12, आयरन और सेलेनियम की कमी ज्यादा पाई गई, तो कैल्शियम, नियासिन, थायमिन, जिंक, मैग्नीशियम, विटामिन A, विटामिन C और विटामिन B6 की कमी पुरुषों में ज्यादा है. इन सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से थकावट, हड्डियों में दर्द, बालों का झड़ना और कमजोरी हो सकती है. इस रिसर्च का रिजल्ट लैंसेट ग्लोबल हेल्थ में पब्लिश हुआ है. इस रिसर्च में शामिल एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये परिणाम चिंताजनक हैं. सभी क्षेत्रों में अधिकांश लोग कई आवश्यक पोषक तत्वों की कमी का सामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- यह 1000 साल पुराना फल बेहद शक्तिशाली, इसमें 20 संतरे के बराबर विटामिन C, शरीर के लिए सुरक्षा कवच !


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-most-of-the-people-in-world-facing-micronutrient-deficiency-new-study-reveals-shocking-facts-8643799.html

Hot this week

Topics

Mushroom Rock Hyderabad – Natural Wonder in University Campus

Last Updated:December 08, 2025, 11:45 ISTHyderabad Mushroom Rock:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img