Monday, December 8, 2025
25 C
Surat

करोड़पति-लखपति 10 दिन के लिए बनेंगे साधु, 5000 लोग छोड़ देंगे घर, परिवार, पैसा, मोबाइल, जानें कहां


सागर: मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार सागर में श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. निरपायक मुनि सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में भाग्योदय तीर्थ क्षेत्र में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें देश-विदेश के 5 हजार शिविरार्थी शामिल होकर आत्म साधना करेंगे. अभी तक 13 राज्यों में हुए 30 शिविर में अधिकतम साढ़े तीन हज़ार लोग शामिल हुए हैं, लेकिन सागर में नया कीर्तिमान रचा जाएगा.

शिविर में जो लोग शामिल हो रहे हैं, वे 10 दिन तक केवल धोती और गमछा में रहेंगे. ये लोग न ही परिवार वालों से बात कर सकेंगे, न ही मोबाइल रख सकेंगे. पास में रुपये रखने की भी इजाजत नहीं होगी. भोजन के लिए जैन समाज के लोग साधुओं की तरह आहार कराने के लिए घर ले जाएंगे. अगर कोई इन्हें लेने के लिए नहीं आया तो भूखा भी रहना पड़ेगा. कार्यक्रम में करोड़पति, अरबपति लोग शामिल होने के लिए नामांकन करवा रहे हैं.

बन रहा भव्य पंडाल
वर्षा कालीन चातुर्मास समिति अध्यक्ष सुरेंद्र जैन भाग्योदय तीर्थ में विराजमान मुनिश्री सुधासागर के ससंघ सानिध्य में सागर के इतिहास में पहली बार 31वें श्रावक संस्कार शिविर का दस दिवसीय आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. पर्वराज पर्यूषण पर्व के अवसर पर ऋषि पंचमी 8 से 17 सितंबर तक मुनि संघ के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है. जैन समाज के द्वारा इसकी तैयारी जोर-जोर से की जा रही है. राज महल की तरह एक भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, जिसे तैयार करने के लिए पश्चिम बंगाल और राजस्थान के कारीगर आए हैं. एक पंडाल में 5000 लोग एक साथ बैठ सकेंगे.

ऐसा रहेगा साधना का शेड्यूल
संजय जैन टडा ने बताया कि प्रातः 5 बजे से ध्यान, 6 बजे से अभिषेक शांति धारा पूजन, 8 बजे से प्रवचन, 10 बजे आहार चर्या, दोपहर 12 बजे से सामयिक, 1. 30 बजे से इष्टोपदेश का स्वाध्याय, सायं 4 से 5 अल्पाहार, 5 बजे से प्रतिक्रमण, 6 बजे से जिज्ञासा समाधान, 7 बजे से आरती भक्ति के बाद स्वाध्याय होगा. अजय जैन लंबरदार ने बताया कि शिविरार्थियों के रुकने की व्यवस्था खुरई रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर मे की गई है. साथ ही शिविरार्थियों की आहार चर्या नगर के विभिन्न क्षेत्रों मे स्थित कॉलोनियों में श्रद्धालुओं के चौके में संपन्न होगी.

Hot this week

Topics

Jamshedpur Anil Ji three dal pakode win hearts in Bistupur

Last Updated:December 08, 2025, 18:29 ISTJamshedpur Famous Pakora:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img