बलराम ने बताया कि वे पिछले 40 साल से यहां पर प्रतिमायें बनाने का काम कर रहे हैं.वे हर साल सो के लगभग मूर्तियों को तैयार करते हैं जिनमें उनका आकार 2 फुट से लेकर 12 से 13 फीट तक के आकार की प्रतिमा तैयार की जाती है, साथ में ही अभी उनके पास कई प्रतिमाओं के आर्डर आ चुके हैं जो की गणेश पंडाल में पूजा के काम में ली जाएगी







