Saturday, October 18, 2025
33 C
Surat

दिल्ली की इन मार्केट में मिलेंगे सबसे सस्ते सामान, फैशनेबल चीजों को लिस्ट में करें शामिल, ट्रेंड्स से नहीं रहेंगे दूर


Cheap and Best Market of Delhi: दिल्ली एक ऐसा शहर है जो सबसे सस्ती और बेहतरीन शॉपिंग के लिए काफी फेमस है. यहां शॉपिंग मॉल और ब्रांडेड शोरूम से लेकर फुटकर सस्ते मार्केट और थोक के बड़े-बड़े बाजार मौजूद हैं. जहां देश भर से लोग खरीददारी के लिए पहुंचते हैं. लेकिन दूर-दराज के शहरों से आने वाले लोग इन मार्केट के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. जिसके चलते लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि चीप एंड बेस्ट शॉपिंग के लिए किस बाजार में जाएं. तो आइए आपको दिल्ली के बेस्ट बाजारों के नाम बताते हैं.

दिल्ली में कई बाजार ऐसे हैं जहां खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. इन मार्किट की खास बात ये है कि यहां आपको अपनी जरूरत का हर समान आसानी से मिल सकता है. तो आइए जानते हैं इन बाजारों के बारे में.

ये भी पढ़ें: Travel Tips: क्या आप भी हैं सोलो ट्रैवलर, ट्रिप पर जाने से पहले कर लें ये तैयारी, नोट करें 4 जरूरी बातें

चांदनी चौक
चांदनी चौक काफी पुराना और फेमस बाजार है जिसे इस शहर का दिल माना जाता है. इस बाजार में लोग दूर-दूर के शहरों से शॉपिंग करने आते हैं. चांदनी चौक में ट्रेंडिंग और लेटेस्ट डिजाइन के कपड़ों से लेकर आपको ज्वेलरी, ड्राई फ्रूट्स, मसाले और जरूरत का हर सामान आसानी के साथ मिल जाएगा.
अगर शॉपिंग के बीच कहीं घूमने का मन करे तो आप लाल किला देखने और भूख लगने पर परांठे वाली गली जा सकते हैं.

कमला नगर
कमला नगर मार्किट भी दिल्ली का बहुत फेमस बाजार है, जहां आप रीजनेबल प्राइज में बढ़िया शॉपिंग कर सकते हैं. कमला नगर मार्किट दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास मौजूद है. इस बाजार में आप कम पैसों में मनपसंद कपड़े, फुटवियर, गहने, और हैन्ड बैग्स सहित मनचाहे सामानों की जी भरकर खरीददारी कर सकते हैं.

सरोजनी नगर
यूथ के लिए सरोजनी नगर मार्किट जाना बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस बाजार को दिल्ली का सबसे सस्ता बाजार माना जाता है. जहां आपको ट्रेंड कर रहे कपड़ों से लेकर मनचाही ज्वेलरी, पर्स, फुटवियर, मेकअप का सारा समान भी कम दामों पर मिल जाता है. इस बाजार में जाने के बाद आपको सामान इतना ज्यादा पसंद आएगा कि आप अपनी जरूरत से भी गई गुना शॉपिंग करने पर मजबूर हो जाएंगे.

लाजपत नगर
दिल्ली में रहने वाले लोगों का पसंदीदा मार्किट लाजपत नगर भी है. यहां आपको ऊंचे शॉपिंग मॉल से लेकर महंगे शोरूम और सस्ती शॉप भी देखने को मिल जाएंगी. इस बाजार में आपको अपनी जरूरत का हर एक समान सस्ते दामों पर मिल जाएगा. आप इस बाजार तक पहुंचने के लिए मेट्रो की मदद भी ले सकते हैं क्योंकि लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन मार्केट के बहुत ही पास में मौजूद है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-delhi-cheapest-and-best-market-which-is-famous-for-bargaining-know-location-8658732.html

Hot this week

Govardhan Puja। गोवर्धन पूजा पर श्रीकृष्ण चालीसा पाठ के लाभ और सही विधि

दिवाली के अगले दिन मनाई जाने वाली गोवर्धन...

Topics

Govardhan Puja। गोवर्धन पूजा पर श्रीकृष्ण चालीसा पाठ के लाभ और सही विधि

दिवाली के अगले दिन मनाई जाने वाली गोवर्धन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img