Thursday, October 30, 2025
25 C
Surat

Horoscope Today 6 september 2024: कर्कवालों को होगा आर्थिक लाभ! सिंहवाले पा सकते नया लव पार्टनर, जानें कैसा रहेगा आज का दिन


Daily Horoscope, 6 september 2024: पंचांग के अनुसार आज भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, दिन शुक्रवार की तिथि, 6 सितंबर, आज चन्द्रमा हस्त नक्षत्र में 09:25 एएम तक उसके बाद चित्रा नक्षत्र में रहेगा. ग्रह नक्षत्रों की चाल के आधार पर सभी 12 राशियों पर अनुकूल या प्रतिकूल प्रभाव पड़ेंगे, हम आपको बता रहे हैं कि मेष से लेकर मीन तक किस राशि वालों को होगा लाभ और किसे होगा नुकसान, घर से लेकर ऑफिस और व्यापार तक, क्या रहने वाला है हाल, जानिए विस्तार से.

मेष– आज मेष राशि के जातकों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रहेगी, काम में मन लगेगा. अचानक धनप्राप्ति के योग हैं. मन शांत रहेगा, पत्नि एवं परिवार का साथ मिलेगी, खर्चो पर नियंत्रण रखें और भविष्य के लिए योजना बनाएं.

वृष– आज वृष राशि के जातकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. घर और कार्यस्थल पर सहकार्मियों के साथ अनबन रह सकती है. व्यापार में किसी से डील ना करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. शेयर में निवेश ना करें अन्यथा नुकसान होगा. पार्टनर के साथ सौम्य भाषा में बात करें अन्यथा रिलेशन टूट सकता है.

मिथुन – आज मिथुन राशि के जातकों के लिए जॉब में ट्रांसफर का योग है. कार्य में भी बदलाव के योग हैं. मन अशांत रहेगा, पारिवारिक कलह संभव है. भाषा पर नियंत्रण रखें अन्यथा बात और बिगड़ सकती है. ऑफिस में बॉस के साथ भी अनबन हो सकती है, इसलिए ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें: आपके किचन हैं ये 3 वास्तु दोष तो तुरंत कर लें सुधार, नहीं तो बीमारी और कंगाली कर देगी परेशान!

कर्क – आज कर्क राशि के जातकों को कार्यस्थल पर आंतरिक रणनीति से जीत मिलेगी. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. व्यापार में लाभ के योग हैं. शेयर ट्रेडिंग में आप निवेश कर सकते हैं, उसके लिए शुभ दिन है. आर्थिक लाभ होगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. आपसी रिश्ते मजबूत होंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

सिंह – आज सिंह राशि के जातकों को कार्यस्थल में थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, मानसिक थकान रहेगी, घर में माहौल ठीक नहीं रहने के आसार है. शेयर ट्रेडिंग आदि में इन्वेस्ट ना करें अन्यथा नुकसान हो सकता है. प्रेम प्रसंग मजबूत होंगे. नये प्रेम की तलाश पूरी होगी.

कन्या – आज कन्या राशि के जातकों को नये अवसर प्राप्त होंगे. अगर आप कोई नयी डील करना चाहते हैं उसके लिए दिन बहुत अच्छा है. पारिवारिक सहयोग के लिए आप वाणी पर संयम रखें. पत्नि, बच्चों का साथ मिलेगा. कार्यस्थल में बदलाव के योग हैं. किसी नयी नौकरी या योजना के लिए सक्रियता से जुटें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

तुला – आज तुला राशि के जातकों को करियर के लिहाज से दिन बहुत अच्छा है. आज आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. कार्यस्थल पर प्रशंसा मिलेगी. परिवार में शांति का वातावरण रहेगा. करियर में नये अवसर प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें अन्यथा बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. खान-पान का ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें: मूलांक से अलग होता है भाग्यांक, डेस्टिनी नंबर 1 वाले में होती हैं ये 4 खूबियां, जो दूसरों से बनाती हैं स्पेशल

वृश्चिक – आज वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ऑफिस में प्रशंसा मिलेगी. आप अपने कार्य को सही तरीके से करेंगे और आपको नयी जिम्मेदारी भी मिल सकती है. अहम से बचें, पैसों से सम्बंधित लेन-देन में सावधानी बरतें अन्यथा नुकसान हो सकता है.

धनु – आज धनु राशि के जातकों के लिए ऑफिस में दिन बहुत अच्छा नहीं रहने वाला है. मानसिक तनाव रह सकता है. अपने व्यवहार एवं वाणी पर संयम रखें. पारिवारिक शांति बनाये रखने का प्रयास करें अन्यथा स्थिति बिगड़ने में देर नहीं लगेगी. प्रेम संबंधों के लिहाज से समय बहुत अच्छा है. नये सम्बन्ध भी बनेंगे.

मकर – आज मकर राशि के जातकों को अधिक जिम्मेदारी अथवा प्रशंसा के योग हैं, बॉस आपके काम काज से बहुत प्रसन्न होंगे. परिवार में शांति एवं प्रेम का वातावरण बना रहेगा. परिजनों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक लाभ भी हो सकता है. नये प्रयोगों से बचें.

यह भी पढ़ें: भगवान विष्णु का पहला अवतार कौन सा है? जल प्रलय से बचाने के लिए बने तारणहार, पढ़ें पौराणिक कथा

कुंभ – आज कुंभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य में नरमी देखने को मिल सकती है. व्यापार में बढ़ोत्तरी एवं आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. परिवार के साथ भी समय व्यतीत करने का प्रयास करें, खुशियाँ डबल हो जाएंगी. पत्नि और बच्चों की ख़ुशी से व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी.

मीन – आज मीन राशि के जातकों के लिए दिन बहुत अच्छा है. आज आप एक नयी ऊर्जा के साथ अपने हर काम को करने का प्रयास करेंगे और कामयाबी भी मिलेगी. परिजनों का सहयोग मिलेगा, आर्थिक लाभ के भी योग बन रहे हैं. व्यापार में लाभ होगा, स्वास्थ्य का ध्यान करें, नशा आदि करके वाहन ना चलाएं अन्यथा चोट आदि लग सकती है.

Hot this week

Topics

Devuthani Ekadashi Baidyanath Mandir priest reveals remedies

Last Updated:October 30, 2025, 18:05 ISTDevuthani Ekadashi 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img