Wednesday, December 10, 2025
21.3 C
Surat

ये है दुनिया का सबसे मीठा तेल, कई मर्ज की एक दवा, दांतों के लिए तो रामबाण! जानें फायदे


पलामू: आयुर्वेद की दुनिया में ऐसे कई खजाने हैं जो हमारे आसपास हैं, लेकिन उसके गुणों की जानकारी से हम कोसों दूर हैं. घर में मसालों के तौर पर इस्तेमाल होने वाली दालचीनी अपने आप में महत्वपूर्ण औषधि है. झारखंड के पलामू में आयुर्वेद के जानकार ने इसी दालचीनी से एक तेल बनाया है. उनका दावा है कि यह तेल विभिन्न रोगों के लिए रामबाण है.

पलामू के रहने वाले शिव कुमार पांडे वर्षों से कई प्रकार के आयुर्वेदिक तेल का निर्माण करते आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने आदिवासी तेल भी बनाया था, मगर अबकी बार उन्होंने मीठा तेल का निर्माण किया है. शिव कुमार पांडेय ने बताया कि इस तेल का निर्माण विश्व भर में कहीं नहीं होता. क्योंकि इसका निर्माण करना बेहद कठिन है. 2 महीने में तेल तैयार होता है.

तेल के इतने फायदे
दावा किया कि ये तेल विश्व का सबसे मीठा तेल है, जो दांतों और मसूड़ों के लिए रामबाण है. अगर दांतों में दर्द है, दांतों में कीड़े, मसूड़ों में सूजन, मसूड़ों में दर्द, मुंह से दुर्गंध जैसी समस्या है, तो इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. इसके लिए इस तेल को चार से पांच बूंद अपने हाथों में लें. इसके बाद इससे दांतों पर मालिश करें. दिन में दो बार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, मुंह से दुर्गंध आती है तो इसे दांतों में लगा लें. मुंह सुगंधित हो जाता है.

गठिया में लिए भी लाभदायक
आगे बताया कि ये तेल गठिया और साइटिका में भी लाभदायक है. जहां दर्द हो, वहां इस तेल की मालिश दो से चार मिनट तक करें. हफ्ते भर में आपको फर्क दिखने लगेगा. यह तेल बेहद लाभदायक है. इसकी प्रकृति गर्म होती है. इसको अगर नियमित इस्तेमाल किया जाए तो पुराने से पुराने गठिया के दर्द ठीक हो जाते हैं.

ऐसे होता है तैयार
शिव कुमार ने बताया कि इसे तैयार करने के लिए लंबी प्रक्रिया लगती है. तेल निर्माण से पहले दालचीनी के सत्व को तैयार किया जाता है. इसमें लगभग 1 महीना लगता है. इसके बाद बादाम और नारियल के तेल के साथ इसके सत्व को मिलाया जाता है, जिसके बाद यह तेल तैयार होता है. इस प्रक्रिया में अतिरिक्त 15 से 20 दिन लगते हैं. 1 किलो दालचीनी से 25 से 30 ग्राम तेल तैयार होता है.

60 एमएल की कीमत 600 रुपये
यह बेहद महंगा तेल है, जो 60 एमएल 600 रुपये में दिया जाता है. इसे खरीदने के लिए आप 8789101495 पर संपर्क कर सकते हैं. इसे आप डाल्टनगंज के रेड़मा चौक समीप स्थित आवास से खरीद सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-sweetest-oil-of-world-cure-many-ailments-panacea-for-teeth-problems-know-benefits-8664110.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 11 December 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:December 11, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

सोशल एंग्जायटी डिसऑर्डर के लक्षण और घरेलू उपाय जानें

पार्टी ऑफिस मीटिंग या बाजार जाना के नाम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img