आगरा: इस गणेश चतुर्थी पर लोग अपने घरों में प्लास्टर ऑफ पेरिस यानी कि POP की नहीं, बल्कि आगरा नगर निगम के कान्हा गौशाला के गाय के गोबर से बनी गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित करेंगे. आगरा नगर निगम और लव यू जिंदगी फाउंडेशन ने मिलकर गाय की गोबर से बनी गणेश जी की प्रतिमाएं बनाई हैं.
इको फ्रेंडली हैं प्रतिमाएं
यह प्रतिमाएं इको फ्रेंडली हैं. विसर्जन से कोई भी पॉल्यूशन नहीं होगा. साथ ही इन प्रतिमाओं के अंदर फल व छायादार पौधों के बीज डाले गए हैं. ताकि जब इन्हें नदी तालाब या फिर गमलों में विसर्जित किया जाए तो उनसे एक पौधा निकलेगा.
यहां मिलेंगी गोबर की प्रतिमाएं
इन प्रतिमाओं को बिक्री के लिए आगरा नगर निगम में बनी स्टॉल पर रखा गया है. शुक्रवार शाम तक इन प्रतिमाओं को आप खरीद सकते हैं. नगर निगम में बनाए गए, गोमय उत्पादन केंद्र पर यह बिक्री के लिए उपलब्ध है. संस्था के संचालक ने बताया कि 9 से 18 इंच तक की प्रतिमाओं की 300 से 1500 रुपए में बिक्री की जा रही है.
आत्म निर्भर बनेंगी गौशालाएं
पशु कल्याण अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार के मुताबिक आमतौर पर प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी प्रतिमाएं लोग स्थापित करते हैं. जिनसे वॉटर पॉल्यूशन होता है, लेकिन गाय की गोबर से बनी प्रतिमाओं का रिस्पांस अच्छा है. विसर्जन के बाद यह प्रतिमाएं पेड़ पौधों के लिए खाद का काम करेंगे. साथ ही गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 15:08 IST







