अंग्रेजी कैलेंडर के आठवें महीने अगस्त में बुध और सूर्य देव अपनी चाल बदलने वाले हैं. सूर्य जो ग्रहों के राजा हैं, वे अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे.
Sun And Mercury Transit In August : वैदिक ज्योतिष के अनुसार, समय-समय पर ग्रहों का परविर्तन होता रहता है. इस परिवर्तन से कई सारे बदलाव आते हैं. खास तौर पर जब दो मित्र ग्रह या दो शत्रु ग्रह परिवर्तन करते हैं. इस समय में किसी को शुभ परिणाम मिलते हैं तो किसी को विपरीत स्थितियों का सामना करना पड़ता है. फिलहाल अंग्रेजी कैलेंडर के आठवें महीने अगस्त में बुध और सूर्य देव राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य जो ग्रहों के राजा हैं, वे अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे. वहीं बुद्धि और व्यापार के दाता कहे जाने वाले बुध, कर्क राशि में वक्री होंगे. ऐसे में कई राशियों के जातकों का भाग्योदय होने वाला है. कौन सी हैं ये राशियां? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
कब कर रहे राशि परिवर्तन
ग्रहों के राजा सूर्य 16 अगस्त 2024, दिन शुक्रवार को गोचर करेंगे. ये गोचर उनका सिंह राशि में शाम 7 बजकर 53 मिनट पर होगा. वहीं ग्रहों के राजकुमार यानी बुध 22 अगस्त 2024, दिन गुरुवार को कर्क राशि में सुबह 6 बजकर 22 मिनट पर वक्री अवस्था में रहेंगे.
1. सिंह राशि
सबसे पहले जानते हैं उस राशि के बारे में जिसके स्वामी खुद सूर्य हैं और वे अपनी स्वराशि में ही प्रवेश करने वाले हैं. ऐसे में यह समय आपका होने वाला है क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से लग्न भाव पर संचरण करने वाले हैं. वहीं बुध भी आपकी राशि से 12वें भाव पर वक्री होंगे. ऐसे में इस समय में आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है. आप धन बचा सकते हैं, धन कमा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं. साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव भी मिल सकते हैं.
2.कर्क राशि
इस राशि के लिए सूर्य का गोचर और बुध का वक्री होना लाभदायक सिद्ध होगा. इसका कारण है सूर्य देव का आपकी राशि से धन भाव और बुध ग्रह का लग्न भाव पर वक्री होना. ऐसे में यह समय आपके लिए अनुकूल होगा. यदि आप धन संबंधी समस्याओं से घिरे थे तो अब इससे निजात मिल सकती है. आप अच्छे फैसले ले सकते हैं, जिसका लाभ आपको मिलेगा. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपके करियर में तरक्की मिल सकती है. इसके अलावा आपको अचानक धन लाभ के योग भी बन रहे हैं.
3.वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों के लिए भी आने वाला समय शानदार होने वाला है. सूर्य देव आपकी राशि से नवम भाव और बुध ग्रह कर्म भाव पर वक्री होने वाले हैं. ऐसे में बुध का वक्री होना आपके लिए लाभ पहुंचाएगा. यह समय आपके करियर को नया मोड़ देने वाला है. यदि आप कारोबारी हैं तो आपके लिए तरक्की के नए द्वार खुलने वाले हैं. वहीं जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में थे उनका इंतजार खत्म होगा.
FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 15:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/sun-and-mercury-transit-in-august-2024-beneficial-for-cancer-leo-and-scorpio-3-rashiyon-ke-liye-surya-aur-budh-ka-gochar-labhkari-8480627.html