अश्विन माह में दीपक जलाने से आपको उत्तम फल की प्राप्ति होती है.दक्षिण दिशा में दीपक जलाते हैं तो नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.
Ashwin Maas 2024 : हिन्दू धर्म में अश्विन माह का बड़ा ही महत्व बताया गया है. यह वो माह है, जिसमें आपको अपने पितरों का आशीर्वाद पाने का मौका मिलता है. आप पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों का तर्पण और श्राद्ध कर उनकी आत्मा की शांति के लिए कई अनुष्ठान करते हैं. वहीं इसी महीने में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा नवरात्रि में की जाती है और अंबा भवानी की आराधना की जाती है. इसके अलावा इस महीने में भगवान सूर्य की पूजा का भी महत्व बताया गया है. चूंकि यह माह कई मायनों में खास है और बेहद पवित्र माना गया है तो इस महीने में दीप जलाना भी अत्यंत शुभ माना गया है. लेकिन आपको किन-किन स्थानों पर दीपक जलाना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
दक्षिण दिशा की तरफ जलाएं
अश्विन माह में दीपक जलाने से आपको उत्तम फल की प्राप्ति होती है. खासतौर पर जब आप दक्षिण दिशा में दीपक जलाते हैं तो नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस दिशा में दीपक जलाने से आपको अपने पितरों का आशीर्वाद मिलता है. इसके अलावा दक्षिण दिशा में दीपक जलाने पर कभी भी अकाल मृत्यु का भय नहीं सताता.
घर के मुख्य द्वार पर जलाएं
वैसे तो कई प्रमुख त्योहारों पर घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाने की परंपरा है. लेकिन आप जब अश्विन माह में ऐसा करते हैं तो आपके घर से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का प्रवेश होता है. साथ ही आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी क्योंकि मुख्य द्वार से ही माता लक्ष्मी का प्रवेश भी माना जाता है. ऐसे में यहां दीपक जलाने से आपको धन की देवी की कृपा भी मिलती है.
पीपल के पेड़ के पास जलाएं
हिन्दू धर्म में पीपल को एक पवित्र और पूजनीय वृक्ष माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस पेड़ में देवताओं का वास होता है. ऐसे में जब आप अश्विन महीने में पीपल के पेड़ के पास दीपक जलाते हैं तो आपको देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. इसके आप पितृ पक्ष के दौरान जब यहां दीपक जलाते हैं तो पितरों का आशीर्वाद मिलता है और पितृ दोष से मुक्ति भी मिलती है.
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 15:19 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/ashwin-maah-2024-lightening-deepak-these-places-at-home-ghar-ki-kin-jagahon-par-jalayen-diya-8709354.html