Sunday, September 15, 2024
27 C
Surat

आंखें खोलती बड़े राज, बनावट से पहचानें लोगों का स्वभाव, उभरी आंखों से जानें कितने सौम्य हैं आप?


हाइलाइट्स

ऐसे लोग जिनकी आंखें काफी बड़ी-बड़ी होती हैं वे काफी शांत स्वभाव के होते हैं. ये लोग भीड़ में ना जाकर कुछ अलग करना पसंद करते हैं.

Personality By Eye Shape : आपकी आंखें बहुत कुछ कहती हैं, आंखें आपकी खुशी बताती हैं, आंखें आपका दुख बताती हैं, आंखें​ किसी के लिए प्यार बताती हैं तो आंखें गुस्सा भी जताती हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आंखों का आकार भी कई राज खोलता है. सामुद्रिक शास्त्र में आंखों को लेकर कई सारी बातें लिखी गईं हैं, जो बताती हैं कि किस तरह की बननावट वाली आखों के व्यक्ति का कैसा स्वभाव होता है? इस आर्टिकल के जरिए भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं आंखों के पीछे छुपे कई रहस्य, जिससे आप भी किसी की आंखों को देखकर समझ पाएं कि उस व्यक्ति की खासियत क्या है?

1. बड़ी आंखें
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोग जिनकी आंखें काफी बड़ी-बड़ी होती हैं, वे काफी शांत स्वभाव के होते हैं. ये लोग भीड़ में ना जाकर कुछ अलग करना पसंद करते हैं. लोग इनके बारे में क्या सोचते हैं, इससे इनको कोई फर्क नहीं पड़ता. साथ ही ये लोग किसी के दिल में आसानी से जगह बना लेते हैं.

2. ​छोटी आंखें
आपने देखा होगा कई लोगों की आंखें छोटी होती हैं लेकिन उनका स्वभाव कैसा होगा इसको लेकर समुद्र शास्त्र कहता है कि इन्हें गुस्सा बहुत आता है. ऐसे लोग किसी भी बात को अपने दिल पर ले लेते हैं. ये रिश्ते को निभाते भी दिल से हैं लेकिन गुस्सा हो जाएं तो इसे जिंदगी भर भूलते भी नहीं हैं.

3. ​गहरी आंखें
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की आंखें गहरी होती हैं, वे काफी चालाक माने जाते हैं. ऐसे लोग किसी से भी अपना काम आसानी से निकलवा लेते हैं. हालांकि, प्यार के मामले में ये काफी अच्छे पार्टनर होते हैं. यदि ये किसी से प्यार करते हैं तो फिर उसे जिंदगीभर निभाते भी हैं.

4. ​गोल आंखें
यदि किसी की आंखें गोल नजर आती हैं तो वे काफी कम गुस्से वाले होते हैं लेकिन ये सिर्फ उन्हीं लोगों से घुल-मिल पाते हैं, जिन्हें वे पसंद करते है. हालांकि, ये काफी मजाकिया होते हैं और साथ ही सकरात्मकता से भरे हुए होते हैं.

5. उभरी हुई आंखें
ऐसी आंखें जो उभरी हुई नजर आती हैं, सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इनका दिल काफी सौम्य होता है. ये ईमानदारी से रिश्ता निभाने वाले होते हैं और किसी की मदद के लिए कभी मना नहीं करने वाले होते हैं. ये काफी बुद्धिमान भी होते हैं और अपने काम को लेकर काफी सीरियस होते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/personality-by-eye-shape-aankhon-ke-aakar-se-pehchane-logon-ka-nature-according-to-samudrik-shastra-8593502.html

Hot this week

नोएडा में लें राजस्थान का आनंद, इस ‘गांव’ में मिलता है पूरा राजस्थानी लुक एंड फील

रिपोर्ट- सुमित राजपूत नोएडा: अगर आपको बरसात के दिनों...

MP का अनोखा मंदिर! यहां मामा की होती है पूजा, 1 हजार साल पुरानी है यह परंपरा

रीवा. बसामन मामा मंदिर मध्य प्रदेश के रीवा...

बेहद प्राचीन है आजमगढ़ का यह मंदिर, बौरहा रूप में विराजमान हैं भगवान शिव

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप बौरहा बाबा का...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img