Monday, February 17, 2025
23.5 C
Surat

आज देशभर में मनाई जा रही नागपंचमी, इस शुभ मुहूर्त में सरल विधि से करें पूजा, जानें इस दिन का महत्व और मुहूर्त


हाइलाइट्स

सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी मनाई जाती है.इस दिन नाग देवता को दूध से स्नान कराया जाता है.

Nag Panchami Puja Vidhi : हिन्दू धर्म में सावन महीने को बहुत ही पवित्र माना गया है और इस महीने में आने वाले सभी व्रत और त्योहारों का महत्व भी बताया गया है. यह भगवान शिव का प्रिय महीना भी है, इसलिए इस पूरे महीने उनसे जुड़े कई पर्व और व्रत भी आते हैं. भोलेनाथ के गले के श्रृंगार कहे जाने वाले नाग देवता की पूजा भी इसी महीने में होती है. इसे नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है और सिर्फ भारत ही नहीं नेपाल और हिंदू आबादी वाले अन्य दक्षिण एशियाई देशों में लोग इस पर्व को मनाते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं नाग पंचमी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त.

इस वर्ष नाग पंचमी आज 9 अगस्त 2024 को मनाई जा रही है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और साथ ही नाग देवता को दूध से स्नान कराकर विधि विधान से पूजा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि नाग देवता की पूजा से आपको कभी कालसर्प दोष का सामना नहीं करना पड़ता. यहां तक कि पितृदोष से मुक्ति भी इस पूजा से मिल जाती है. आइए जानते हैं इस दिन का महत्व, मुहर्त और पूजा विधि.

नाग पंचमी तिथि
नाग पंचमी का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचम तिथि को मनाया जाता है और इस तिथि का आरंभ 9 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजकर 36 मिनट से होगा और इसका समापन 10 अगस्त सुबह 03 बजकर 14 मिनट पर होगा. पूजा का मुहूर्त सुबह 05 बजकर 47 मिनट से 08 बजकर 27 मिनट के बीच है.

नाग पंचमी का महत्व
यह दिन नाग देवता के लिए समर्पित है. पौराणिक कथा के अनुसार, महाभारत में राजा जनमेय ने अपने पिता का बदला लेने के लिए एक यज्ञ का आरंभ किया था. ये यज्ञ सांपों के अस्तित्व को मिटाने के लिए किया गया था. इस दौरान ऋषि आस्तिक ने इस यज्ञ को रोका और सांपों को बचाया. यह दिन सावन की शुक्ल पक्ष की पंचमी का दिन था और तब से ही नाग पंचमी के रूप में इसे मनाया जाने लगा.

इस दिन लोग मंदिर जाते हैं और नाग देवता की पूजा करते हैं. उन्हें दूध, चावल, फूल और मिठाई आदि अर्पित करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस पूजा से नागदेव के साथ भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

इस विधि से करें पूजा
– नाग पंचमी के दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्नानादि से निवृत्त हो जाएं.
– इसके बाद साफ कपड़े पहनें और भगवान के मंदिर की सफाई करें.
– आप शिवालय जाकर या घर में भी भगवान शिव और नगादेवता की पूजा कर सकते हैं.
– पूजा में फल, फूल, मिठाई और दूध अर्पित करें.
– आरती करने के बाद भगवान को भोग लगाएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/nag-panchami-2024-puja-vidhi-shubh-muhurat-and-significance-in-hindi-8574078.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img