Friday, October 11, 2024
32 C
Surat

आज बन रहा लक्ष्मीनारायण योग, मेष सहित 5 राशि के जातकों की बल्ले-बल्ले, अधिकारियों का मिलेगा सहयोग


हाइलाइट्स

चंद्रमा मिथुन के बाद कर्क राशि में संचार करने वाले हैं.जिससे 5 राशि के जातकों का भाग्योदय होने वाला है.

Lakshmi Narayan Yoga Formed : सावन महीना पवित्र मास के रूप में जाना जाता है और यह देवों के देव महादेव को समर्पित है. वैसे तो भक्त इस महीने में सोमवार के दिन व्रत रखकर विधि विधान से भगवान शिव की पूजा करते हैं, लेकिन इसके अलावा इस महीने में कई खास दिन आते हैं. जब भोलेनाथ की पूजा विशेष रूप से की जाती है. इनमें से एक है सावन शिवरात्रि, जो कि इस बार आज यानी 2 अगस्त शुक्रवार को पड़ रही है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार इस दिन लक्ष्मीनारायण के साथ हर्षण योग और आर्द्रा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है और इसका लाभ 5 राशि के जातकों को मिलने वाला है. दरअसल, इस दिन चंद्रमा मिथुन के बाद कर्क राशि में संचार करने वाले हैं. किन राशियों का होगा भाग्योदय? आइए जानते हैं.

1. मेष राशि
इस राशि के जातकों के लिए 2 अगस्त का दिन भगवान शिव की कृपा बरसाने वाला हो सकता है. आपकी प्रॉपर्टी में वृद्धि हो सकती है. वहीं नौकरीपेशा लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. यदि आप व्यापारी हैं तो आप इस क्षेत्र में विस्तार करने में सक्षम होंगे. वहीं यदि आप छात्र हैं और किसी विशेष कोर्स में रुचि रखते हैं तो आप उसमें दाखिला ले सकते हैं.

2. कर्क राशि
इस राशि वालों के लिए यह दिन शुभ रहने वाला है. यदि आप विदेश में काम करने का सपना देख रहे हैं तो आपको शुक्रवार के दिन कोई शुभ समाचार मिल सकता है. वहीं इस दिन आपकी मुलाकात किसी प्रिय व्यक्ति से हो सकती है. नौकरीपेशा और व्यापारियों को भी इस दिन विशेष लाभ मिलने के संकेत मिल रहे हैं. साथ ही समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.

3. कन्या राशि
इस राशि के जातकों के लिए यह मुनाफा वाला दिन हो सकता है. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो दफ्तर में आपके काम की प्रशंसा होगी और यदि आप व्यापारी हैं तो आपको अच्छा खासा मुनाफा होने वाला है. शाम के समय आपको अचानक धन लाभ हो सकता है.  य​दि आपकी लव लाइफ ठीक नहीं चल रही है तो अब आपके रिश्तों में मधुरता आने वाली है.

4. वृश्चिक राशि
इस राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन शुभ समाचार लेकर आने वाला है. आपको सरकारी योजना से लाभ मिल सकता है, वहीं आप किसी कोर्ट या कचहरी में फंसे हुए हैं तो आपको अब इससे निजात मिलने वाली है. नौकरीपेशा वाले लोगों को दफ्तर में अधिकारियों का विशेष सहयोग मिलेगा. वहीं आप जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं.

5. कुंभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए 2 अगस्त इच्छापूर्ति का दिन रहने वाला है. इस दिन आपका आत्मविश्वास भी काफी ऊंचा रहेगा. यदि आपके घर में लंबे समय से कोई परेशानी चल रही है तो अब इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है. साथ ही यदि आप पार्टनरशिप में कोई कार्य करने जा रहे हैं या कर्ज लेने की तैयारी में हैं तो आपको इसमें सफलता मिलेगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/lakshmi-narayan-yoga-formed-today-luck-will-shine-people-of-arise-and-these-5-zodiac-sign-8543807.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img