उज्जैन. वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है. वास्तु नियमों को नहीं जानने से कई बार हम घरों में ऐसी गलतियां कर रहे होते हैं, जो हमारी तरक्की में बाधा बन रही होती है और हमें इसके बारे में पता तक चल नहीं पाता. एक ऐसी ही आदत है, जो लगभग हर घर में देखी जाती है, लेकिन अनजाने में लोग इसका निदान नहीं करते और समस्याओं में घिरते जाते हैं.
घर में किसी भी कमरे के दरवाजे का महत्व होता है. वास्तु के अनुसार, प्रत्येक घर में सकारात्मक और नकारात्मक एनर्जी घूमती है, जिसका प्रभाव वस्तुओं और परिवार के सदस्यों पर पड़ता है. ऐसे में दरवाजों को लेकर भी कुछ नियम हैं. जैसे बहुत से लोग दरवाजों के पीछे हैंगर ठोकर उसमें कपड़े टांगते हैं या कोई झोला-पन्नी टांग देते हैं. उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज ने बताया कि वास्तु के अनुसार ऐसा करना ठीक है या नहीं.
दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने के 5 बड़े नुकसान
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दरवाजे के ऊपरी भाग का स्थान धन की देवी मां लक्ष्मी का होता है, इसलिए दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने के लिए मना किया जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.
2. दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है. धन हानि के योग बनते हैं, इसलिए भूल से भी घर में दरवाजों के पीछे कपड़े नहीं टांगना चाहिए.
3. दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से रिश्तों में खटास आती है. परिवार मे किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा बना रहता है.
4. दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे घर परिवार के लोगों की तरक्की रुक जाती है. नौकरी व व्यापार में परेशानी उठानी पड़ सकती है.
5. दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने की आदत है तो उसे सुधार लेना चाहिए. नहीं तो किसी भी कार्य में सफलता मिलने की संभावना कम हो जाती है.
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 15:43 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-change-habit-of-hanging-clothes-behind-door-know-5-disadvantages-will-shocked-8590158.html