Saturday, January 25, 2025
30 C
Surat

आज हरतालिका तीज की पूजा में किस रंग की पहने चूड़ियां? राशि के अनुसार करें रंगों का चुनाव, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशियां


हाइलाइट्स

मेष राशि की महिलाओं के लिए लाल रंग की चूड़ियां पहनना चाहिए.वहीं लाल रंग की चूड़ियां पहनने से आपको सौभाग्य का आशीर्वाद मिलेगा.

Hartalika Teej 2024 : हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज व्रत 06 सितंबर शुक्रवार के दिन रखा जा रहा है. यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है. ऐसा माना जाता है कि इस व्रत से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है. वहीं कुंवारी लड़कियां यह व्रत अच्छे वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं. इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं. ऐसे में जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषिचार्य पंडित योगेश चौरे ने राशि के अनुसार, चूड़ियों का रंग बताया है. जिन्हें पहनने से आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. आइए जानते हैं इनके बारे में.

मेष राशि
इस राशि के महिलाओं के लिए लाल रंग की चूड़ियां पहनना चाहिए. यह शक्ति और प्रेम का प्रतीक माना जाता है. वहीं लाल रंग की चूड़ियां पहनने से आपको सौभाग्य का आशीर्वाद मिलेगा.

वृषभ राशि
इस राशि की महिलाओं को पीली और हरे रंग की चूड़ियां पहनना चाहिए. यह रंग समृद्धि का प्रतीक है और इसलिए हरे रंग की चूड़ियां पहनने से आपके रिश्तों में मजबूती आएगी.

मिथुन राशि
इस राशि की महिलाओं को हरतालिका तीज के दिन हरे रंग की चूड़ियां पहनना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में सदैव खुशहाली रहेगी और दांपत्य जीवन में समंजस्य बना रहेगा.

कर्क राशि
इस राशि की महिलाओं को सिल्वर रंग की चूड़ियां पहनना लाभप्रद रहेगा. यह रंग पवित्रतता का प्रतीक है और इसलिए इस रंग की चूड़ियां पहनने से आपको मानसिक शांति मिलेगी.

सिंह राशि
इस राशि की म​हिलाओं को नारंगी रंग की चूड़ियां हरतालिका तीज पर पहनना चाहिए. यह उत्साह का रंग माना जाता है इसे पहनने से आपके दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहता है.

कन्या राशि
हरतालिका तीज के दिन आपको हरी या भूरी चूड़ियां पहननी चाहिए. यह सद्भाव का रंग माना जाता है और इसलिए इस रंग की चूड़ियां पहनने से आपके जीवन में खुशहाली आती है.

तुला राशि
आपको इस खास दिन गुलाबी या नीली चूड़ियां पहननी चाहिए. ये दोनों ही रंग स्नेह का प्रतीक माने जाते हैं और इसलिए इस रंग की चूड़ियां पहनने पर आपके​ रिश्तों में स्नहे हमेशा बना रहेगा.

वृश्चिक राशि
आपको हरतालिका तीज के दिन मरून या गहरे लाल रंग की चूड़ियां पहनना सबसे अधिक शुभदायक होगा. ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी.

धनु राशि
आपको इस दिन पीली या बैंगनी रंग की चूड़ियां पहननी चाहिए, चूंकि यह रंग समृद्धि का प्रतीक माना गया है इसलिए इससे भी आपके दांपत्य जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी.

मकर राशि
हरतालिका तीज पर इस राशि की महिलाओं को गहरे हरे या नीले रंग की चूड़ियां पहननी चाहिए. इस रंग की चूड़ियां पहनने से आपके दांपत्य रिश्तों में मिठास बनी रहेगी.

कुंभ राशि
इस राशि वाली महिलाओं को हरतालिका तीज के दिन नीली या फिरोजी चूड़ियां पहनना शुभफल देगी. इससे आपके रिश्तों में भावनात्मक जुड़ाव उत्पन्न होता है, जिससे जीवन सुखमय होता है.

मीन राशि
हरतालिका तीज के दिन इस राशि की महिलाओं को समुद्री हरा या लैवेंडर रंग की चूड़ियां पहननी चाहिए. इससे आपके दांपत्य जीवन में भावनात्मक जुड़ाव और सौहार्द बढ़ता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/hartalika-teej-2024-choose-bangles-colour-according-to-zodiac-signs-puja-ke-samay-rashi-ke-anusar-pehne-kis-rang-ki-chudi-8662925.html

Hot this week

आसान है फिटकरी वाला मंजन बनाना, दांतों के पीलेपन से मिलेगा छुटकारा

दांतों की सफेदी न केवल आपकी मुस्कान को...

Topics

These leaves are natural dye, just make a paste and use it like this

Agency:Bharat.one BiharLast Updated:January 25, 2025, 12:11 ISTपतंजलि आयुर्वेदाचार्य...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img