किसी घर या दुकान आदि में वास्तु दोष होता है तो वह आपके लिए हानिकारक और कष्टदायक हो जाता है. ऐसा कहा जाता है कि यदि आपका घर कोने में है तो वह अशुभ होता है.
Vastu Tips For Corner House : कोई भी व्यक्ति जब घर बनाता है तो कई सारी चीजें देखता है. खास तौर पर किसी हिन्दू धर्म के परिवार या व्यक्ति द्वारा घर बनाते समय वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखा जाता है. सिर्फ घर बनने तक ही नहीं, उसके बाद भी जीवनभर वास्तु हमारे जीवन में महत्वूपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसा माना जाता है कि यदि किसी घर या दुकान आदि में वास्तु दोष होता है तो वह आपके लिए हानिकारक और कष्टदायक हो जाता है. कुछ ऐसा ही माना जाता है कोने वाले घर को लेकर. ऐसा कहा जाता है कि यदि आपका घर कोने में है तो वह अशुभ होता है. ऐसे घर में कभी सुकून नहीं रहता. आपको वास्तु दोषों का सामना भी करना पड़ता है. ये बातें कितनी सच हैं और क्या वाकई कोने वाला घर अशुभ होता है? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो घर कोने में होता है, वह तीन दिशाओं से खुलता है, जोकि केतु के अंतर्गत है. यदि आप ऐसे घर को खरीदते हैं या बनाते हैं तो इस घर पर केतु का गहरा प्रभाव होता है. आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में केतु को पापी ग्रह माना गया है. जो आपके घर में नकारात्मकता लाता है.
2. वास्तु की मानें तो कोने वाला घर आपको शुरुआत के दिनों या सालों में कोई अशुभ प्रभाव नहीं देगा क्योंकि यह उस समय अपने मूल स्वभाव में नहीं रहता. लेकिन इसके बाद यह अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देता है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है और घर के सदस्यों का आए दिन स्वास्थ्य खराब होने जैसे समस्याएं भी देखी जाती हैं.
3. वास्तु शास्त्र में कोने वाले घर को सबसे ज्यादा अशुभ बताया गया है क्योंकि इस घर में सबसे ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. ऐसे में आपके परिवार में कहल और क्लेश हो सकता है. आपस में आए दिन झगड़े होते हैं. हालांकि आप केतु को ठीक करने के उपाय कराकर इन समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 15:01 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-for-corner-house-never-purchase-know-what-says-vastu-shastra-8628896.html