Sunday, March 23, 2025
28.6 C
Surat

आप भी पहनते हैं रुद्राक्ष और नहीं मानते ये बात तो बर्बादी को दे रहे हैं दावत, बदलाव से बदलेगा जीवन


रांची. ज्योतिष शास्त्र में रुद्राक्ष को बहुत शक्तिशाली रत्न माना जाता है. यही कारण है कि इसे ज्यादातर लोग धारण कर लेते हैं. उनको लगता है कि रुद्राक्ष से पहनने से उन्हें जबरदस्त फायदा होगा और ईश्वरीय कृपा बनी रहेगी. लेकिन, बिना विचारे रुद्राक्ष धारण करना कभी-कभी बड़ी मुसीबत को दावत देने जैसा हो जाता है. क्योंकि, इसे धारण करने के पहले व्यक्ति को कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना होता है.

झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया कि रुद्राक्ष काफी पवित्र और काफी शक्तिशाली रत्न है. इसका गजब का वाइब्रेशन है. यह आपके पूरे औरे को बदलकर रख देता है. लेकिन, अगर आपने इसको पहनने के दौरान कुछ सावधानी नहीं पर बरती तो यह आपको बर्बाद भी कर सकता है.

रुद्राक्ष धारण करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल

• ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि सबसे पहले तो अगर आपने रुद्राक्ष पहन लिया है तो उस समय से मांस का सेवन भूल कर भी नहीं करना है. आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन करना है.

• आपको मदिरा, शराब या किसी भी नशीले पदार्थ से बिल्कुल दूर रहना है. ऐसा करने से इसका पॉजिटिव वाइब्रेशन नेगेटिव में बदलकर आपके लिए घातक साबित होगा.

• कभी भी इसको पहनने के बाद दूसरों की चुगली न करें, दूसरों की निंदा न करें, दूसरों के बारे में गलत या फिर गाली गलौज का इस्तेमाल भी न करें. ऐसा करने से आपका मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है.

• रुद्राक्ष धारण करने के बाद व्यक्ति को हर दिन नहाना चाहिए और अपने साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए, सूर्य भगवान उठने से पहले उठ जाएं.

• एक बात खासकर ध्यान देना चाहिए, खासकर पुरुष रुद्राक्ष पहनते हैं, उन्हें स्त्री का काफी सम्मान करना चाहिए. क्योंकि स्त्री का जहां अनादर होता है, वहां महादेव काफी नाराज होते हैं. पत्नी या बहन को या फिर किसी भी स्त्री को पूरा सम्मान देना है. गलत दृष्टि से तो भूलकर भी नहीं देखना है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-rudraksha-wearing-method-if-dont-follow-these-instructions-inviting-destruction-life-change-8627164.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img