देवघर: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह एक निश्चित समय पर अपनी चाल बदलते हैं. इनके राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. कुछ राशियों के लिए यह परिवर्तन खास होता है तो कुछ लिए संकट की स्थिति खड़ी हो जाती है. इसी कड़ी में तीन राशियों के लिए भादो का महीना अत्यंत शुभ होने जा रहा है. क्योंकि, उनकी गोचर कुंडली में राजयोग का निर्माण होगा, जो पैसों की बारिश कर सकता है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने Bharat.one को बताया कि भादो महीने में कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. इनके गोचर से सालों बाद कुछ राशियों के लिए शुभ योग बनने जा रहे हैं. इसमें बुधादित्य राजयोग, लक्ष्मी नारायण योग, शुक्र आदित्य राजयोग और शश राजयोग शामिल है. इससे तीन राशियों की अच्छे दिन शुरू होने वाले है. धन की प्राप्ति के साथ मान-सम्मान और तरक्की भी मिलेगी.
मेष: इस राशि वालों की गोचर कुंडली में राजयोग बनने के कारण शुभ फल की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आय मे जबरदस्त इजाफा होने वाला है. आय के नए-नए स्रोत बनने वाले हैं. भाग्य साथ रहने के कारण हर क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है. काफी समय से जो कार्य अटके थे, वे पूर्ण होने वाले हैं. नौकरीपेशा में प्रमोशन के साथ वेतनवृद्धि का भी योग रहा है. वहीं व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलेंगे.
मिथुन: इस राशि वालों को भी गोचर कुंडली में बनने वाले राजयोगों का अत्यधिक लाभ मिलने जा रहा है. अगर व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह महीना आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. साथ ही व्यापार में आर्थिक लाभ का भी योग है. घर के सिलसिले से लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है, वह यात्रा आपके लिए काफी लाभदायक होने वाली है. जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है.
कन्या: इस राशि के जातकों पर भी राजयोग का सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है. परिवार में खुशी का माहौल रहने वाला है. पिता के सहयोग से अटका कार्य पूर्ण होने वाला है. लंबे समय से चली आ रहा वाद-विवाद समाप्त होने वाला है. कोर्ट-कचहरी में मामले में फैसला आपके पक्ष में आने वाला है. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा. विदेश यात्रा का भी योग है.
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 20:16 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-bhado-month-money-rain-on-3-zodiac-signs-rajyog-do-wonders-know-from-deoghar-astrologer-8614782.html