Tuesday, September 10, 2024
25.9 C
Surat

इस तारीख को जन्मे लोग होते हैं बहुत पॉवरफुल, कार्यों में होते सफल, नेतृत्व के साथ निर्णय की भी होती अद्भुत क्षमता


Numerology: हर व्यक्ति की जन्मतिथि में होती है कुछ खास बात जो उसके व्यवहार, क्रियाकलाप, लाइफस्टाइल के बारे में बताती है. 1 से 9 तक अंकों में होता है जीवन का रहस्य- न्यूमेरोलोजी के अनुसार 1 से लेकर 9 तक अंकों में ही प्रत्येक व्यक्ति का जीवन आधारित है.उसके मूलांक के आधार पर ही उस व्यक्ति का व्यक्तित्व और जीवन विकसित होता है.

इन तारीखों में जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होता है

जिस व्यक्ति का जन्म 1,10,19,28 तारीख़ को होता है उनका मूलांक 1 होता है. मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य है और इसे जीवन ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इस मूलांक के लोगों में होती हैं कुछ ऐसी खासियत जो अन्य किसी मूलांक में नहीं होती. मूलांक 1 के स्वामी सूर्य देव होते हैं, सूर्यदेव को ऊर्जा, भाग्य और सरकारी नौकरी का भी कारक माना जाता है. 1 मूलांक वाले लोगों को साहसी एवं स्वाभिमानी माना जाता है. मूलांक 1 वाले लोग किसी के अधीन कार्य करना पसंद नहीं करते. इन्हें हमेशा ही नेतृत्व करना पसंद होता है. प्रायः ये किसी बड़े ओहदे अथवा बड़ी पोजीशन पर पाये जाते हैं. ये बड़े राजनेता भी बन सकते हैं.

मूलांक 1 के लोगों में होती हैं ये खासियतें

– मूलांक 1 के लोग बहुत ईमानदार के साथ दॄढ़ निश्चयी होते हैं और इन लोगों में जन्म से ही नेतृत्त्व करने की अदभुत क्षमता होती है.
– मूलांक 1 वाले काफी स्वाभिमानी और महत्वाकांक्षी होते हैं. इनमें निर्णय लेने के साथ साथ नेतृत्व क्षमता भी बेहतर होती है. इन्हें अपनी लाइफ में काफी मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती है.
– काफी एनर्जेटिक होने के कारण मेहनत करने एवं जिम्मेदारी उठाने से पीछे नहीं रहते हैं, जिसकी बजह से इनका कोई काम नहीं अटकता है.
– मूलांक 1 वाले लोग रिलेशनशिप को निभाना भी बखूबी जानते हैं, हालांकि इनमें थोड़ा गुस्सा भी देखने को मिलता है और ये पार्टनर पर दबाव बनाने का प्रयास भी करते हैं.
– इनका करियर भी बेहतर होता है,एजुकेशन में सक्सेस मिलती है और नेम, फेम, पैसा, पॉवर सब ये खुद बना लेते हैं.

मूलांक 1 के व्यक्ति को इस बीमारी में रहें सतर्क
इन्हें कोई बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम तो नहीं होती लेकिन ये सिर दर्द, माइग्रेन, आंखों की समस्या के साथ ही हड्डी से जुड़ी समस्याओं से कभी कभी परेशान रह सकते हैं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-ank-jyotish-3-september-2024-numerology-today-horoscope-mangalwar-mulank-1-to-9-number-monday-predictions-on-daily-basis-in-hindi-8649668.html

Hot this week

Parivartini Ekadashi 2024: कब है परिवर्तिनी एकादशी? अयोध्या के ज्योतिषी से जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व

अयोध्या: हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img