रांची. वास्तु शास्त्र में घर के हर स्थान को लेकर नियम है. कई बार लोग घर में गैरेज उपलब्ध जगह के हिसाब से बनवा देते हैं या फिर घर में कहीं भी वाहन पार्क कर देते हैं. लेकिन, बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि खराब वास्तु का प्रभाव सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, वाहनों पर भी पड़ता है. गैरेज के गलत वास्तु के कारण बार-बार वाहन खराब होने की दिक्कत आती है. घर आए नए वाहनों का भी इस पर प्रभाव पड़ता है.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने बताया कि घर में गैरेज बनाने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार सबसे सही स्थान उत्तर-पश्चिम यानी नॉर्थ-वेस्ट के बीच का स्थान होता है. यह दिशा चंचल होती है और गाड़ी यहां पर हमेशा चलताऊ कंडीशन में रहती है. बार-बार खराब होने, बार-बार टायर पंक्चर होने या एक्सीडेंट का खतरा टलता है.
इस दिशा में भूलकर ना बनाएं गैरेज
इसके अलावा, घर के दक्षिण-पश्चिम यानी साउथ वेस्ट में भूलकर भी गैरज न बनाएं या फिर अपने घर में जब आते हैं तो गाड़ी उस दिशा में पार्क न करें. क्योंकि, वह दिशा चीजों को स्थिर करने का काम करती है. वह दिशा वास्तु शास्त्र के अनुसार गैरेज के लिए शुभ नहीं मानी जाती. वहां पर गाड़ी रहेगी तो उसमें कोई न कोई कमी या खराबी बने रहने का खतरा हमेशा बना रहेगा.
ये दिक्कतें नहीं छोड़तीं पीछा
आगे बताया कि इसके अलावा अगर साउथ-वेस्ट डायरेक्शन में गैरज होता है और वहां पर गाड़ियां लगती हैं तो वैसे में गाड़ी जल्दी-जल्दी खराब होती है. दुर्घटना होने की आशंका होती है या फिर गाड़ी में कोई न कोई दुविधा आती रहती है. ऐसे में इस दिशा में भूलकर भी गैरज न बनाएं और न ही कोई भी गाड़ी पार्क करें.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 14:33 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-garage-wrong-vastu-direction-makes-new-vehicle-junk-dont-do-this-mistake-while-parking-8654342.html