Saturday, January 25, 2025
30 C
Surat

इस मूलांक के लोग बनते हैं सफल बिजनसमैन, जीवन में मिलती है बहुत प्रसिद्धि, लेकिन प्यार में पाते धोखा!


Mulank 5: मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है, जो ज्ञान एवं बुद्धि का प्रतीक है. अत: मूलांक 5 वाले व्यक्तियों का बुद्धिमान होना स्वाभाविक है, साथ ही इस मूलांक के व्यक्ति साहसी तथा कर्मशील होते हैं. ये चुनौतियों को स्वीकार करते हैं और उनसे लड़कर विजय भी प्राप्त करते हैं. बुध ग्रह के शुभ प्रभाव से मूलांक 5 वाले लोग बड़े बिजनसमैन बनते हैं और उनको अपने जीवन में प्रसिद्धि भी खूब मिलती है. आइए जानते हैं मूलांक 5 वालों की विशेषताओं के बारे में.

बहुत प्रसिद्ध होते हैं मूलांक 5 के लोग 
भगवान बुद्ध, एस. राधाकृष्णन, राजनेता बाल गंगाधर तिलक, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, अर्जुन सिंह, मुरली मनोहर जोशी और बाबू जगजीवन राम, बिलियम सेक्सपियर इसके अच्छे उदाहरणों में से हैं.

व्यापार में अपेक्षाकृत अधिक सफल
ये व्यक्ति नयी-नयी योजनाओं को क्रियान्वित कर लाभ कमाते हैं. यह व्यापार में रिस्क उठाने को सदैव तत्पर रहते हैं एवं व्यापार में अपेक्षाकृत अधिक सफल रहते हैं. घनश्याम दास बिरला इसके अच्छे उदाहरण हैं. उनका जन्म 14 अप्रैल को हुआ था.

यह भी पढ़ें: Home Vastu Tips: घर के साउथ-ईस्ट में रखी ये चीजें आपकी जिंदगी में ला देंगी भूचाल! वास्तु अनुसार जानें क्या करें उपाय

परिस्थिति के अनुरूप स्वयं को ढाल लेते हैं
मूलांक 5 वाले किसी विषय को लेकर अधिक देर तक चिंता नहीं करते और न ही अधिक देर तक प्रसन्न अथवा दुखी होते हैं. ये परिस्थिति के अनुरूप स्वयं को ढाल लेते हैं.

सम्मोहित करने का गुण
दूसरों सम्मोहित करने का गुण भी होता है. ये दूसरो से मित्रता कर लेते हैं एवं उनसे अपना काम भी निकलवा लेते हैं. ये किसी भी व्यक्ति को देखकर उसका मंतव्य भांप लेते हैं.

उत्तम विद्या प्राप्त करते हैं
यदि इनके शिक्षा की बात की जाय तो ये उत्तम विद्या प्राप्त करते हैं. ये कई भाषाओं के ज्ञाता होते हैं. यदि किसी कारण वश इनकी विद्या कम भी रह जाती है तो भी ये चतुर और बुद्धिमान ही कहलाते हैं. धार्मिक ग्रंथों और गुप्त विद्याओं का भी अध्ययन करते हैं.

यह भी पढ़ें: Mobile Numerology: खराब मोबाइल नंबर भी ला सकता दुर्भाग्य, कहीं आपके पास तो नहीं है ऐसा, जानिए लकी मोबाइल नंबर

प्रेम में खाते हैं धोखा
मूलांक 5 के लोग अपनी बुद्धिमानी के दम पर बहुत कुछ हासिल करते हैं. लेकिन प्रेम संबंधों के मामलों में यह लोग बहुत अनलकी होते हैं. इस मूलांक के लोगों के प्रेम संबंध ज्यादा दिनों तक नहीं टिकते हैं या तो इन्हें पार्टनर से धोखा मिलता है या फिर छोटी-छोटी बातों पर इनका मनमुटाव होता रहता है. इसकी वजह से इनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाता है. मूलांक 5 वालों को सच्चे प्रेम के लिए कभी-कभी बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है. मूलांक 5 वालों के ज्यादातर प्रेम संबंध कुछ समय के लिए ही बनते हैं. ब्रेकअप के बाद यह लोग जल्द ही एक पार्टनर को छोड़कर दूसरे के तरफ चले जाते हैं. कुछ लोगों का वैवाहिक जीवन भी सुखी नहीं रहता है. कुछ लोगों के दो विवाह की भी संभावनाए रहती हैं.

मूलांक 5 वालों को सलाह
गाय को पालक खिलाया करें एवं हरे रंग के कपड़े अधिक से अधिक पहनें. भगवान गणेश की पूजा करें एवं बुधबार के दिन श्री गणेश को दूर्वा चढ़ाएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-mulank-5-ank-jyotish-prediction-in-hindi-became-big-businessman-and-politician-8693240.html

Hot this week

Topics

These leaves are natural dye, just make a paste and use it like this

Agency:Bharat.one BiharLast Updated:January 25, 2025, 12:11 ISTपतंजलि आयुर्वेदाचार्य...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img