Monday, February 17, 2025
23.5 C
Surat

इस सप्ताह मकर वालों के बिजनेस में भारी मंदी आने की संभावना, कुंभ, मीन वालों को संतान से जुड़ी कोई समस्या परेशान करेगी


गणेशजी कहते हैं कि मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य आपके लिए चिंता का बड़ा कारण बन सकता है. इस दौरान आपको अपनी दिनचर्या और खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा. सप्ताह के मध्य में आपके स्वभाव में कुछ आक्रामकता आ सकती है. इससे परिवार के सदस्यों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. पारिवारिक मसले या भूमि-भवन से जुड़े विवाद को सुलझाते समय अपनी बात कहने के साथ-साथ दूसरों की बात भी सुनने और समझने की कोशिश करें अन्यथा बात और बिगड़ सकती है. इस अवधि में व्यापार में मंदी आने की संभावना है. सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी खास काम में देरी होने से मन कुछ परेशान रहेगा. इस दौरान आपके मन में निराशा या नकारात्मक भावनाएं आ सकती हैं. प्रेम संबंध के लिहाज से यह समय शुभ नहीं कहा जा सकता, सावधान रहें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर मन चिंतित रहेगा.

भाग्यशाली रंग: पीला
भाग्यशाली अंक: 14

कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी काम में जल्दबाजी से बचना होगा. साथ ही भावनाओं में बहकर कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचना होगा अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. सप्ताह की शुरुआत में आपके काम में आने वाली परेशानियां आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगी. आपके सबसे अच्छे दोस्त भी चाहकर भी आपकी मदद नहीं कर पाएंगे. इस दौरान आपको किसी खास काम में सफलता पाने के लिए अतिरिक्त प्रयास और मेहनत करनी पड़ेगी. सप्ताह के दूसरे भाग में आपको काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. इस दौरान संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी. किसी तीसरे व्यक्ति के हस्तक्षेप के कारण प्रेम संबंध में कुछ खटास आ सकती है. किसी भी गलतफहमी को विवाद की बजाय बातचीत के जरिए दूर करने का प्रयास करें.

भाग्यशाली रंग: लाल
भाग्यशाली अंक: 13

यह सप्ताह मीन राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा और आपको किसी विशेष कार्य में बड़ी सफलता मिलेगी. सप्ताह की शुरुआत में बच्चों से जुड़ी कोई अच्छी खबर पूरे परिवार के उत्साह का कारण बनेगी. पूर्व में किए गए निवेशों से भारी धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. करियर कारोबार में मनचाही प्रगति देखने को मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए आय का अतिरिक्त स्रोत बनेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको आलस्य से बचना होगा. इस दौरान आज के काम को कल पर टालने से बचें अन्यथा बेवजह परेशानी खड़ी हो सकती है. इस दौरान कार्य प्रगति धीमी लग सकती है लेकिन लाभ की स्थिति बनी रहेगी. सप्ताह के अंत में परिवार के साथ तीर्थ यात्रा के योग बनेंगे. इस दौरान किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने और किसी प्रियजन से मुलाकात के भी योग बनेंगे.

भाग्यशाली रंग: बैंगनी
भाग्यशाली अंक: 19

FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 08:31 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/weekly-horoscope-makar-kumbh-meen-zodiac-sign-saptahik-rashifal-5-to-11-august-2024-weekly-horoscope-astrology-prediction-possibility-of-recession-in-business-8548952.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img